पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद मृतक छात्र सुनील के परिजन।
हरियाणा में करनाल के गोविंदगढ़ गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 वर्षीय नाबालिग छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान पखाना निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है। छात्र अपने पिता के लिए खाना लेकर नडाना गांव जा रहा था। उसकी बाइक को एक तेज रफ्तार गा
.
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पेड़ से जा टकराई बाइक
मृतक नाबालिग के पिता धर्मपाल ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। उसका बेटा सुनील 11वीं कक्षा छात्र था जो गांव के स्कूल में ही पढ़ता था। पिता ने बताया कि सुनील कल देर शाम को खाना लेकर मेरे पास आ रहा था। सुनील अपनी बाइक पर सवार होकर आ रहा था।

पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद मृतक छात्र के परिजन।
जैसे ही वह गोविंदगढ़ गामड़ी के निकट पहुंचा, तभी एक अज्ञात गाड़ी के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे साइड से टक्कर मार दी। इस टक्कर से उसका संतुलन बिगड़ गया और मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद लगी गंभीर चोटों ने मौके पर ही सुनील की जान ले ली।
परिवार में छाया मातम
सुनील कुमार की असमय मौत से उसके परिवार और गांव में गम का माहौल है। सुनील एक होनहार और खुशमिजाज लड़का था, जो हर किसी के दिल में बसता था। पिता की आंखों में आंसू हैं और मां बेसुध है। परिवार का बेटा सुनील अब इस दुनिया में नहीं रहा। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने की कार्रवाई
धर्मपाल की शिकायत के आधार पर तरावड़ी थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने CHC तरावड़ी से प्राप्त मृतक की मेडिकल रिपोर्ट और रुक्का के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन और चालक की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।