Haryana karnal Married woman missing under suspicious circumstances case update news, She also took away gold and silver ornaments and cash, husband complained to the police, | करनाल में विवाहिता संदिग्ध हालात में लापता: सोने चांदी के गहने और नकदी भी ले गई साथ, पति ने पुलिस को शिकायत – Karnal News

करनाल के बल्ला गांव से एक विवाहिता के लापता होने का मामला सामने आया है। 19 वर्षीय महिला बीती रात 13 मार्च को करीब 10 बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गई और तब से उसका कोई पता नहीं चला है। महिला अपने साथ सोने-चांदी के गहने व नकदी भी लेकर गई है। परिजनो

.

पीले रंग का सूट पहनकर गई थी, मोबाइल नंबर भी हुआ बंद

गांव बल्ला के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी 13 मार्च की रात करीब 10 बजे घर से अचानक लापता हो गई। जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो उन्होंने आसपास और रिश्तेदारों के यहां पता किया, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। पत्नी ने जाते समय पीले रंग का सूट और पैरों में चप्पल पहनी थी। उसके पास एक ओपो कंपनी का मोबाइल फोन था, जिसमें एयरटेल की सिम लगी थी, लेकिन अब वह नंबर भी बंद आ रहा है।

करनाल मुनक थाना की फोटो।

करनाल मुनक थाना की फोटो।

सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर गई महिला

पति के अनुसार, उसकी पत्नी घर से जाते समय अपने साथ तीन सोने की अंगूठियां, मंगलसूत्र, कानों के सोने के बाले, चांदी की पायल और चुटकी भी लेकर गई है। इसके अलावा, वह कुछ नकदी भी अपने साथ ले गई। परिजनों को आशंका है कि वह किसी के साथ गई हो या फिर किसी अनहोनी का शिकार हो गई हो।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस चौकी बल्ला में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई और फिर थाना मूनक, करनाल में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच SI अशोक कुमार कर रहे है। पुलिस का कहना है कि महिला को जल्द ही तलाश लिया जाएगा। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *