Haryana Karnal lawyer receives death threat case update news, calls coming from UK number, threat to destroy family | करनाल के वकील को मिली जान से मारने की धमकी: विदेशी नंबरों से आ रही कॉल्स, आरोपी कह रहे परिवार को भी कर देंगे खत्म – Karnal News

हरियाणा में करनाल के असंध में स्थानीय वकील व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी की कॉल्स विदेशी नंबरों से आई है। वकील ने धमकियां किसी गैंग से संबंधित होने का शक जताया है।

.

आरोप है कि हो सकता है किसी जानकार ने उसकी सुपारी दी हो। मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

UK के नंबर से आ रही कॉल

असंध निवासी वकील अनिल कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि बीती 18 जुलाई से उन्हें विभिन्न UK नंबरों से फोन कॉल्स आ रहे हैं, जिनमें अज्ञात व्यक्ति उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसका मानना है कि ये धमकियाँ किसी गैंग से संबंधित हो सकती हैं और यह कार्य उनके किसी जानकार ने सुपारी देकर कराया हो सकता है। उन्हें इस मामले में अपने जानकार नारायण सिंह और उसके साथियों पर शक है।

करनाल असंध थाना की प्रतीकात्मक फोटो।

करनाल असंध थाना की प्रतीकात्मक फोटो।

उच्च अधिकारियों को किया गया है सूचित

अनिल कुमार ने इस मामले में कई उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया है, जिनमें हरियाणा के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, भारत सरकार के गृह मंत्री, पुलिस अधीक्षक करनाल, और उप पुलिस अधीक्षक असन्ध शामिल हैं। उन्होंने अपनी शिकायत के साथ फोन नंबरों की डिटेल्स और वॉयस रिकॉर्डिंग भी संलग्न की हैं।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर रपट दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में जान से मारने की धमकी स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं दे रही थी, लेकिन हालात संदिग्ध थे। 24 जुलाई को अनिल कुमार ने एक और रिकॉर्डिंग पेश की, जिसमें उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

पुलिस ने की जांच शुरू

​​​​​​​मामले की गंभीरता को देखते हुए असंध थाना पुलिस ने धारा 351(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस उप निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि वे मामले की तफ्तीश पूरी गंभीरता से करेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *