Haryana Karnal Farmer murdered for stopping transformer stealing electricity case update, news, attacked his neck with an iron rod, used to work in a private school, | करनाल में युवा किसान की खेत में हत्या: ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी करने से रोक तो गर्दन पर किया लोहे की रॉड से वॉर, एक आरोपी हिरासत में – Karnal News

रात को घर पर कृष्ण के शव के पहुंचने पर विलाप करती मां व पत्नी।

हरियाणा में करनाल के गांव नलीपार में एक 35 वर्षीय युवा किसान की ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी का विरोध करने पर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक शाम को ही अपनी डयूटी के बाद खेत में चक्कर लगाने के लिए गया था। परिजनों का आरोप है कि युवक की गर्दन पर ल

.

लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार को उस समय पता चला जब देर रात को युवक का शव घर पर पहुंचा। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद डीएसपी सोनू नरवाल, कुंजापुरा थाना एसएचओ, CIA की टीम और FSL की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने रात को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

रात को गांव में पहुंचा मृतक कृष्ण का शव।

रात को गांव में पहुंचा मृतक कृष्ण का शव।

नलीपार गांव का रहने वाला था मृतक

गांव नीलपार निवासी कृष्ण (35) के छोटे भाई देवा ने बताया कि उसका भाई प्राइवेट स्कूल में नौकरी करता है। वीरवार शाम को वह स्कूल से आने के बाद खेतों में घुमने के लिए गया था। लेकिन जब वह वहां पहुंचा तो उसने देखा कि उनके ट्रांसफार्मर से बिजली की तार लगाकर चोरी की जा रही है। जब उसने बिजली चोरी का विरोध किया। इस दौरान उसके खेत पड़ोसी आरोपी वहां आ गए।

गर्दन पर किया रॉड से वॉर

देवा ने बताया कि वारदात के समय उसका चचेरा भाई भी पास में ही था। देवा ने आरोप लगाया कि खेत के पड़ोस के लोगों पहले से ही उनके साथ रंजिश रखते थे। बिजली चोरी का जब उसके भाई ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके भाई की गर्दन पर लोहे की रॉड से वॉर कर दिया। जिससे वह बेसूध होकर वहीं पर गिर गया।

मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते DSP सोनू नरवाल।

मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते DSP सोनू नरवाल।

खुद लेकर गए आरोपी कृष्ण को अस्पताल

देवा का आरोप है कि आरोपी अपने आप को बचाने के लिए खुद उसके भाई को घायल होने के बाद अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्हें भाई की मौत का पता तब पता चला जब रात करीब 9 बजे उसके भाई शव को लेकर आरोपी गांव में पहुंचे।

सूचना के बाद मृतक कृष्ण के घर पहुंचे ग्रामीण।

सूचना के बाद मृतक कृष्ण के घर पहुंचे ग्रामीण।

दो बच्चों का पिता था कृष्ण

ग्रामीण संदीप ने बताया कि कृष्ण बहुत ही अच्छे संभाव का व्यक्ति था। उसकी किसी से भी दुश्मनी नहीं थी। लेकिन जिन्होंने इस वारदात को अंजाम को दिया वो क्रिमनल टाइप के लोग है। कृष्ण प्राईवेट स्कूल में नौकरी करता था। उसके 7 से 8 साल के दो बच्चे है। एक छोटा भाई है। परिवार में वह अकेला ही कमाने वाला था। कृष्ण की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया।्र

पहले भी चल रह था बिजली चोरी को लेकर विवाद

​​​​​​​मृतक के भाई देवा ने बताया कि पहले भी कई बार आरोपी उनके खेत के ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी करते थे। हमने उनको पहले भी रोका लेकिन वह नहीं मानें और आज उसके भाई की बदमाशों ने हत्या कर दी।

रात को घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करती पुलिस टीम।

रात को घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करती पुलिस टीम।

एक आरोपी को लिया हिरासत में

सूचना के बाद मौके पर DSP सोनू नरवाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया। सूचना के बाद FSL टीम को मौके पर बुलाया गया था। जिसके बाद टीम ने साक्ष्य जुटाए। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही हो पाएगा।

फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं एक बिट्‌टू नाम के आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *