साइबर ठगों द्वारा की गई ठगी की जानकारी देती पीड़ित पूजा व उसका परिवार।
हरियाणा के करनाल में साइबर ठगों ने महिला के बैंक खाते से 4.95 लाख रुपए उड़ा लिए। महिला के मोबाइल पर न तो कोई ओटीपी आया है और न ही किसी संदिग्ध लिंक पर उसने क्लिक किया था। उसका पति बैंक में चेक से पैसे निकलवाने पहुंचा तो उसे ऑनलाइन फ्रॉड की जानकारी मिल
.
45-45 हजार की ट्रांजेक्शन हुई
करनाल में सेक्टर 13 निवासी पूजा के खाते से पैसा एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग दिनों में निकाला गया है। पूजा ने बताया कि उसके खाते से बीते पांच दिनों में 45-45 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन हुई है। दो बार 45-45 हजार रुपए खाते में भी आए है, लेकिन इन ट्रांजेक्शन का उसके पास कोई भी मैसेज नहीं जाता था और यह बीते एक माह से होता आ रहा है। जिसके बारे में उनको पता ही नहीं है।
बैंक खाते से निकले पैसों की लिस्ट दिखाती पीड़िता।
कल भी निकाले गए रुपए
20 दिसंबर की सुबह भी पैसे खाते से निकले है, लेकिन बैंक की तरफ से किसी तरह का कोई मैसेज नहीं आया। हमें इसके बारे में भी तब पता चला जब हम बैंक से पैसे निकलवाने के लिए पहुंचे और वहां पर चेक दिया तो बताया गया कि आप जितना अकाउंट निकलवाना चाहते है, आपके खाते में उतने पैसे नहीं है। जब हमने कम रकम निकलवाई तो उसका मैसेज फोन पर आया, जबकि एक महीने से हो रही ट्रांजेक्शन का कोई भी मैसेज हमारे पास नहीं आया।
बैंक अफसर बोले- हम कुछ नहीं कर सकते
पूजा का कहना है कि जिस बैंक में हमारा खाता है वहां पर हमने शिकायत की और पूछा कि हमारे खाते से पैसे कटे कैसे? बैंक की तरफ से एक ही जवाब मिला कि आप साइबर क्राइम थाना को कंप्लेंट कीजिए। अब बैंकों में भी पैसे सेफ नहीं है और बैंक वाले अपने हाथ खड़े कर देते है और बोले देते है कि वे कुछ नहीं कर सकते। पीड़िता का कहना है कि हमने साइबर सेल को शिकायत की है। पुलिस जांच कर रही है।