बारत पर हमले के दौरान टूटी गाडियां।
हरियाणा में करनाल के गांव कलसी में एक बाराती पर ईंट से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया। इतना ही नहीं आरोपियों ने बारात में जमकर हुड़दंग मचाया और बारातियों के साथ गाली गलौच की गई। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
.
घायल अवस्था में बाराती को नीलोखेड़ी के अस्पताल में भर्ती करवाया। मेडिकल करवाने के बाद शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
नीलोखेड़ी के समानाबाहू निवासी सोमनाथ ने थाना बुटाना में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया है कि 5 जनवरी को उसके चचेरे भाई प्रदीप की शादी थी। अगले दिन 6 जनवरी को बारात गांव बड़ी कलसी में गई थी। बारात में सबकुछ नॉर्मल चल रहा था, लेकिन जैसे ही बारात पहुंची और चाय-पानी की व्यवस्था हो रही थी, तभी गांव छोटी कलसी का रोबिन वहां आ गया।
आरोपी ने बिना वजह हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। बारातियों ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह झगड़े पर उतर आया। किसी तरह माहौल शांत कराया गया, लेकिन इसी दौरान रोबिन का छोटा भाई नीरज गुस्से में आ गया और उसने सोमनाथ के चेहरे पर ईंट से वार कर दिया। यह हमला इतना तेज था कि सोमनाथ वहीं गिर पड़ा और उसके चेहरे से खून बहने लगा।
असपताल में उपचाराधिन पीड़ित।
मेडिकल में लगी गंभीर चोटों का खुलासा
घटना के तुरंत बाद डायल 112 पर सूचना दी गई। पुलिस की पीसीआर ने सोमनाथ को नीलोखेड़ी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे कुरुक्षेत्र के अपना अस्पताल में रेफर किया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके चेहरे की सर्जरी की, जिसमें जबड़े और ऊपरी जबड़े की हड्डियों को ठीक करने के लिए वायरिंग की गई।
सीटी स्कैन में चेहरे के ट्रिपॉड फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। डॉक्टरों के अनुसार, चोटें भले ही जानलेवा नहीं थीं, लेकिन वे गंभीर थीं। सोमनाथ की मेडिकल रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि चेहरे की चोटों के लिए ऑर्थोपेडिक सर्जन और दंत विशेषज्ञ की सलाह दी गई थी।
मानसिक और आर्थिक पीड़ा झेल रहा पीड़ित
सोमनाथ ने बताया कि चेहरे की गंभीर चोट और सर्जरी के कारण उसे एक महीने तक बोलने से मना किया गया है। इस घटना ने न केवल उसे शारीरिक पीड़ा दी है, बल्कि वह मानसिक और आर्थिक रूप से भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
शिकायत पर मामला दर्ज
बुटाना थाना के जांच अधिकारी गुरबचन सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता सोमनाथ की मेडिकल रिपोर्ट और डॉक्टरी राय के आधार पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।