Haryana Karnal brother-in-law raped and killed a minor case update news, threw the body on the railway track, one leg chopped off. | करनाल में रिश्तों को तार-तार करने वाली दर्दनाक घटना: जीजा ने की नाबालिग साली का रेप कर की हत्या, मर्डर के बाद शव फेंका रेलवे ट्रैक पर – Karnal News

नाबालिग के शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाती अपना आशियाना की टीम।

हरियाणा के करनाल में एक दर्दनाक घटना ने रिश्तों को तार-तार कर दिया। जीजा ने नाबालिग साली से पहले रेप कर उसकी पहले चाकू से वॉर कर फिर रस्सी से गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। आरोपी जीजा ने रविवार शाम 6 बजे ही गन्ने के खेत में नाबालिग की हत्या कर दी

.

सोमवार दोपहर को नाबालिग का शव पुलिस ने बरामद किया। उस समय नाबालिग की दाहिनी टांग नहीं थी।आरोपी नाबालिग की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर इसलिए फेंका ताकि ये हत्या ना लगकर एक ट्रेन हादसा लगे। GRP पुलिस ने मंगलवार शाम को ही नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं आरोपी को जीजा को भी गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

सोमवार को सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

सोमवार को सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

परिवार इतना गरीब की दाह संस्कार के भी नहीं थे पैसे

वहीं नाबालिग का परिवार इतना गरीब है कि वे बच्ची का दाह संस्कार भी नहीं कर सके, ऐसे में मृतका की बड़ी बहन ने अपना आशियाना नामक संस्था से अपनी छोटी बहन का दाह संस्कार करवाया। मृतका की बड़ी बहन ने आरोपी जीजा पर प्रशासन से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

UP के आगरा का रहने वाला परिवार

नाबालिग की बड़ी बहन ने बताया कि हम मूल रूप से UP आगरा के रहने वाले है। उनके माता पिता की काफी साल पहले मौत हो चुकी है। पिछले दो साल से हम तीनों बहने करनाल के सिटी थाना क्षेत्र में अपने चाचा के घर रह रहे थे। नाबालिग उसकी सबसे छोटी बहन थी। जो उनके एरिया में ही पड़ने वाले सरकारी स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा थी।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव को लेकर जाती अपना आशियाना की टीम।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव को लेकर जाती अपना आशियाना की टीम।

दो माह पहले बहन ने की आरोपी से शादी

मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि उसकी दूसरी बहन ने करीब 2 माह पहले ही बिहार के रहने वाले आरोपी गणेश जो मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। उससे मंदिर में जाकर लव मैरिज कर ली थी। शादी के बाद उसकी दूसरी बहन वे आरोपी जीजा गणेश उनके घर के पड़ोस में रह रहा था।

इसलिए दिया वारदात को अंजाम

पुलिस जांच में अबतक सामने आया कि आरोपी गणेश से पत्नी बीती 22 जुलाई से घर से लापता है। इसलिए आरोपी गणेश को यह शक था कि उसकी 10 वर्षीय साली यह जानती है कि उसकी बहन कहां गई है और जानबूझकर वह बता नहीं रही है।

इससे अलग आरोपी का एक अन्य महिला के साथ भी संबंध था। आरोपी को यह भी शक था कि कहीं उसकी साली ने उसके संबंधों के बारे में अपनी बहन को बता दिया हो और इसी कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। इस गुस्से में आरोप गणेश रविवार दोपहर को अपनी साली को यह कहकर लेकर गया था कि चलो तेरी बहन को ढूंढते हैं।

रेलवे ट्रैक पर नाबालिग का शव मलने के बाद जांच करती FSL टीम।

रेलवे ट्रैक पर नाबालिग का शव मलने के बाद जांच करती FSL टीम।

गन्ने के खेत में की हत्या

पुलिस पूछताछ में आरोपी गणेश ने बताया कि वह अपनी साली को लेकर एक किराने की दुकान पर लेकर गया। जहां से एक कोल्ड ड्रिंक खरीदी और फिर उसे घोघड़ीपुर फाटक के समीप एकांत में गन्ने के खेत में लेकर गया। वहां आरोपी ने शाम करीब 6 बजे वारदात को अंजाम दिया। पूरी रात आरोपी शव के पास था। सुबह रेलवे ट्रैक पर शव फेंक कर आरोपी घर आया था।

CCTV खंगाले तो हुआ मामले का खुलासा

​​​​​​​सोमवार को शव मिलने के बाद पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो फुटेज में आरोपी जीजा बच्ची को साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद मंगलवार देर शाम को आरोपी को पुलिस ने करनाल से ही गिरफ्तार कर लिया।

आज आरोपी को किया जाएगा अदालत में पेश

GRP थाना के SHO ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक बच्ची की पहचान हो गई है और आरोपी जीजा ने ही बच्ची की हत्या की है। हत्या के बाद शव को ट्रैक पर फेंक दिया था। आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आज आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि वारदात में इस्तेमाल चाकू को बरामद किया जा सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *