नहर से शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम हाउस के लिए लेकर जाती पुलिस।
करनाल के मूनक हेड के पास दिल्ली पैरलल में डूबे युवक बंसी की डेडबॉडी शनिवार देर शाम को घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर मिली। एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीमें शनिवार सुबह से ही सर्च ऑप्रेशन चलाए हुए थी। चूंकि पानी का लेवल काफी ज्यादा था, हालांकि सिंचाई व
.

नहर में सर्च अभियान चलाती एसडीआरएफ व गौताखोरों की टीम।
दो बच्चों का पिता था मृतक मृतक बंसी गांव मूनक में अपनी बुआ के घर के नजदीक ही किराये के मकान में रहता था। वह टाइल लगाने का काम करता था और तीन महीने से यही पर रह रहा था। बंसी दो भाइयों में सबसे छोटा था और शादीशुदा था। उसके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक लड़का और एक लड़की है। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे बरवाला गांव का बंसी गर्मी से राहत पाने के लिए दो दोस्तों के साथ नहर पर पहुंचा था। वहां नहर की पौड़ी पर बैठकर नहा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नहर का बहाव तेज होने के कारण वह पानी में ओझल हो गया था। मूनक पुलिस ने रात को ही गोताखोर बुला लिए थे, लेकिन अंधेरे की वजह से सर्च ऑप्रेशन नहीं चल पाया।

मृतक बंसी की फाइल फोटो।
पानी का लेवल कम करवाने के लिए लगाया जाम शनिवार सुबह दोबारा सर्च ऑप्रेशन शुरू किया गया। पानी का लेवल ज्यादा होने की वजह से सर्च ऑप्रेशन में दिक्कते आई तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और वह मुनक रोड पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। जाम की सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाया, लेकिन ग्रामीण नहर में पानी का लेवल कम करने की मांग पर अड़े रहे। करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों को शांत करवाया गया। जिसके बाद ग्रामीण नहर पर पहुंच गए और सर्च ऑप्रेशन में सहयोग किया।

रात को मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करती मूनक थाना पुलिस।
आज होगा पोस्टमॉर्टम थाना मूनक के प्रभारी राजपाल ने बताया कि शुक्रवार को नहर में डूबे युवक बंशी की डेडबॉडी शनिवार देर शाम को मिल गई है। जो लोग युवक के साथ थे, उनको भी पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया था। परिवार की तरफ से किसी के खिलाफ शिकायत नहीं मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।