Haryana Kaithal farmer 4 acres crop waste update | कैथल में किसान की 4 एकड़ फसल बर्बाद: गलत कीटनाशक का छिड़काव, दुकानदार पर जड़ा आरोप, विभाग की रिपोर्ट तैयार – Kaithal News


शिकायत लेकर उप निदेशक के पास जाता किसान।

हरियाणा के कैथल जिले के पुंडरी कस्बे में एक किसान द्वारा गलत कीटनाशक दवा का छिड़काव करने से धान की चार एकड़ फसल बर्बाद हो गई। किसान ने दुकानदार पर उसे गलत दवा देने के आरोप लगाए हैं, जिस कारण उसकी कई लाखों का नुकसान हुआ है। शिकायत के संदर्भ में पुंडरी

.

जहां कृषि विभाग के उप निदेशक को अपनी समस्या बारे अवगत करवाया और उसे मुआवजा दिलवाने की गुहार लगाई।

खेत ठेके पर लेकर लगाई थी फसल

पुंडरी निवासी किसान सुरेश कुमार ने बताया कि उसने 4 एकड़ भूमि ठेके पर ली हुई है, जिसमें उसने धान की फसल लगाई हुई थी। फसल बिल्कुल ठीकठाक थी, फिर भी उसने कीटों से बचाने के लिए कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया था, जो उसने पिछले महीने पुंडरी के एक दुकानदार से ली थी, जब उसने छिड़काव करने के अगले दिन देखा, तो उसकी चार एकड़ फसल बिल्कुल बर्बाद हो चुकी थी।

दुकानदार ने एक नहीं सुनी

इस बारे में जब वह दुकानदार के पास गया तो उसने उसकी एक नहीं सुनी और उल्टा उसको ही बुरा भला कहने लगा। इसके बाद उसने इसकी शिकायत जिला प्रशासन को दी। जिसके बाद मौके पर कृषि विभाग के अधिकारी पहुंचे थे, परंतु आज तक भी उसको न्याय नहीं मिला। किसान का आरोप है कि उसकी चार एकड़ धान की फसल दुकानदार द्वारा गलत कीटनाशक दवा देने से बर्बाद हुई है।

पीड़ित ने जिला प्रशासन से मांग की है दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई कर उसको मुआवजा दिलवाया जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *