हरियाणा के रोहतक में सोमवार सुबह जींद बाईपास पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। रोहतक के गांव किलोई में बारात पर फायरिंग और फाइनेंसर की हत्या के माम
.
आरोपियों की पहचान फतेहाबाद के गांव टिब्बी निवासी जसबीर और खरखौदा निवासी साहिल के रूप में हुई है। बता दें कि पुलिस की सीआईए 2 टीम आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान सोमवार सुबह जींद बाईपास पर मुठभेड़ हुई। इसमें दो बदमाशों को गोली लगी है। दोनों को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस ने पांच टीमें बनाई थीं। वहीं मृतक फाइनेंसर के परिजनों ने झज्जर के गांव डीघल टोल पर जाम लगाकर आरोपियों के एनकाउंटर की मांग भी की थी।
इसी मैरिज पैलेस में फाइनेंसर को गोलियां मारी गई। इनसेट में मृतक फाइनेंसर की फाइल फोटो।
स्कॉर्पियो में आए थे बदमाश, फाइनेंसर को 8 गोलियां मारी थी 6 दिसंबर को रोहतक के किलोई गांव में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने शादी समारोह में शामिल लोगों पर फायरिंग कर दी थी। इसमें शादी समारोह में शामिल झज्जर के एक फाइनेंसर की मौत हो गई थी। एक अन्य बाराती गोली लगने से घायल हो गया था। फाइनेंसर को 7 से 8 गोलियां लगी थीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उसकी पहचान झज्जर के डीघल गांव निवासी मंजीत के रूप में हुई थी। घायल मनदीप बालम गांव का रहने वाला था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मंजीत फाइनेंस का काम करता था और दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भी रह चुका है।
आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने डीगल टोल के पास जाम लगा दिया।
रोड को करीब 2 घंटे तक रखा था जाम वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग को लेकर डीघल टोल के पास रोहतक-झज्जर रोड को करीब 2 घंटे तक जाम रखा। जाम के कारण राहगीरों को परेशानी हुई तो प्रशासन मौके पर पहुंचा और परिजनों को तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि, परिजनों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर 2 दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे दोबारा रोड जाम करेंगे।
गोलियों की आवाजें सुनकर लोग आए गोलियां लगने से फाइनेंसर उसी समय जमीन पर गिर पड़ा। वहीं, एक गोली मंदीप को लगी। वह भी जमीन पर पड़ा रहा। गोलियों की आवाजें सुनकर पैलेस में मौजूद लोग बाहर की ओर दौड़े। जैसे ही लोग मौके पर पहुंचे तो बदमाश गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।
इसके बाद लोगों ने घायलों को उठाया और सीधे रोहतक PGI ले गए। वहां डॉक्टरों ने मंजीत को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मंदीप को भर्ती कर लिया। उसका उपचार चल रहा है। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं..