Haryana IPS Puran Kumar Cook Suicde Story; IAS Amneet P. Kumar | IPS पूरन कुमार ने एक दिन पहले बनाई वसीयत: IAS पत्नी ने जापान से 15 कॉल की मगर फोन नहीं उठाया, रसोइए से बोले-डिस्टर्ब मत करना – Haryana News

हरियाणा के IPS अफसर वाई पूरन कुमार के रसोइए ने 7 अक्टूबर को हुए सुसाइड की पूरी घटना बताई है। रसोइए का कहना है कि पूरन कुमार सुबह ही कोठी के बेसमेंट में चले गए थे और उन्होंने कहा था कि उन्हें कोई डिस्टर्ब न करे। इस बीच उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार, ने ज

.

इसके बाद अमनीत ने अपनी छोटी बेटी अमूल्या को कॉल करके उनसे बात कराने के लिए कहा। उस समय अमूल्या बाजार में थी। घर पहुंचते ही अमूल्या अपने पिता को देखने बेसमेंट में गई,। वहां पूरन कुमार की डेडबॉडी सोफे पर पड़ी हुई थी और उनकी कनपटी से खून निकल रहा था।

पूरन कुमार के पास से जो वसीयत मिली है उस पर 6 अक्टूबर की डेट है। ऐसे में माना जा रहा है कि वसीयत उन्होंने सुसाइड से एक दिन पहले लिखी। उन्होंने अपनी सारी संपत्ति पत्नी के नाम करने को कहा है। मंगलवार को खुद को गोली मारने से पहले पूरन ने वसीयत और नोट लिखकर पत्नी को भेजा था। सूत्र बताते हैं कि पूरन कुमार का नोट देखने के बाद ही अमनीत लगातार उन्हें कॉल कर रही थीं।

एम्बुलेंस में रखा वाई पूरन कुमार का शव।

एम्बुलेंस में रखा वाई पूरन कुमार का शव।

रसोइए ने बताई सुसाइड की पूरी कहानी….

  • नीचे बेसमेंट में जाने की बात कही: वाई पूरन कुमार चंडीगढ़ के सेक्टर-11 में कोठी नंबर 116 में रहते थे। उनके रसोइए प्रेम सिंह ने बताया कि मैं 6 साल से वाई पूरन कुमार के पास कोठी में खाना बनाने का काम करता हूं। मंगलवार को सुबह 10 बजे सर मेरे पास आए और कहा कि वह नीचे बेसमेंट में जा रहे हैं। बेसमेंट में हॉल रूम के साथ 2 रूम बनाए हुए हैं जिनमें से एक में साउंड प्रूफ थिएटर है।
  • किसी को नीचे न आने देना: प्रेम ने आगे कहा कि साहब ने कहा कि वह जरूरी काम करने के लिए नीचे जा रहे हैं और वह आज अपने डॉग को भी घुमाने नहीं ले जाएंगे। इसलिए मैं किसी को भी नीचे न आने दूं। उनकी बेटी अमूल्या कुछ सामान लेने के लिए बाजार गई थी। 11 बजे सर आए और मुझे कहा कि दोपहर का खाना बना लूं, क्योंकि वह फिर से अभी नीचे ही जा रहे हैं। इस दौरान उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार ने 12 से 15 फोन किए हुए थे लेकिन वह रिसीव नहीं कर रहे थे। इसी कारण पत्नी ने बेटी को फोन किया।
  • बेसमेंट में कनपटी से खून बह रहा था: रसोइए ने कहा कि अमूल्या ने तुरंत मुझे फोन करके कहा कि सर को फोन रिसीव करने के लिए कहो। इस पर मैंने बताया कि सर नीचे कमरे में हैं और उन्हें डिस्टर्ब न करने को कहा है। पौने 1 बजे अमूल्या बाजार से आईं और बेसमेंट वाले कमरे में गईं तो सोफे पर बैठे साहब की कनपटी से खून बह रहा था। उसने तुरंत अपने मामा अमित रतन को फोन पर सूचना दी। अमित रतन बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं।
वाई पूरन कुमार रोहतक स्थित सुनारिया पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में IG थे, जबकि उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार हरियाणा में नागरिक उड्‌डयन विभाग की सचिव हैं।

वाई पूरन कुमार रोहतक स्थित सुनारिया पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में IG थे, जबकि उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार हरियाणा में नागरिक उड्‌डयन विभाग की सचिव हैं।

अमनीत ने पूरन कुमार को 15 कॉल क्यों की….

पत्नी और 2 IPS अफसरों को भेजा फाइनल नोट चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि मौके से उन्हें एक वसीयत और फाइनल नोट मिला था। इस नोट में क्या था, पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया। हालांकि, पुलिस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि पूरन कुमार ने 8 पेज के नोट में 30 से 35 IPS अफसरों और कुछ वरिष्ठ IAS अफसरों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। यह बात भी सामने आई कि सुसाइड से पहले ये नोट पूरन कुमार ने अपनी पत्नी और 2 IPS अधिकारियों को भेजा।

नोट देखने के बाद पत्नी ने कॉल करना शुरू किया सूत्र बताते हैं कि पूरन कुमार का नोट देखते ही अमनीत पी कुमार ने उन्हें लगातार फोन करने शुरू कर दिए। उन्होंने एक के बाद एक 15 कॉल किए, लेकिन पूरन ने एक बार भी कॉल का जवाब नहीं दिया। अमनीत को टेंशन हुई तो उन्होंने फिर अपनी बेटी अमूल्या को फोन कर पिता से बात कराने की बात कही, लेकिन तब अमूल्या बाजार में थीं। अमूल्या ने मां से कहा कि वह घर जाकर पिता से बात कराएगी।

——————————–

ये खबरें भी पढ़ें :-

हरियाणा- IPS सुसाइड के पीछे करप्शन केस संभव:पत्नी-2 IPS को भेजे आखिरी लेटर में बड़े अफसरों के नाम; IAS पत्नी आज पहुंचेंगी चंडीगढ़

हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के शव का आज चंडीगढ़ के सेक्टर 16 अस्पताल में डॉक्टरों का बोर्ड पोस्टमॉर्टम करेगा। उनकी IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार भी चंडीगढ़ लौट रही हैं। सुसाइड के वक्त वह CM नायब सैनी के साथ जापान के ऑफिशियल दौरे पर थीं। पोस्टमॉर्टम के बाद पूरन का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *