Haryana independence day celebration Minister Bisambar Singh hoist flag | Charkhi Dadri News | चरखी दादरी में मंत्री बिसंबर सिंह फहराएंगे झंडा: स्वतंत्रता दिवस पर होंगे विशेष कार्यक्रम, ध्वजारोहण की तैयारी शुरू – Charkhi dadri News


कार्यक्रम में प्रस्तुति देती स्कूली छात्राएं।

भारत देश की आजादी के पर्व को खास व यादगार बनाने के लिए दादरी जिला मुख्यालय और बाढड़ा उपमंडल में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन भव्य व गरिमामयी ढंग से किया जाएगा। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री बिसंबर सिंह दादरी में जिला स्तरीय कार्यक्रम

.

सहकारिता मंत्री बिसंबर सिंह होंगे शामिल

नगराधीश आशीष सांगवान ने बताया कि जिला मुख्यालय पर दादरी की नई अनाज मंडी परिसर में और बाढड़ा में भी अनाज मंडी में ही स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे और मार्च मास्ट का निरीक्षण करते हुए परेड की सलामी लेंगे। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करेंगे। उसके बाद समारोह स्थल पर 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। समारोह में हरियाणा पुलिस, एनसीसी, एनएसएस, हिंदुस्तान स्काउट शानदार परेड का प्रदर्शन करेंगे। विभिन्न स्कूलों के बच्चे पीटी, डंबल व लेजियम शो की प्रस्तुति देंगे। समारोह में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *