हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल से जुड़े हाईप्रोफाइल हनीट्रैप केस की 2 कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई हैं। 6.88 मिनट की इस ऑडियो में रॉकी मित्तल की 2 महिलाओं से बातचीत हो रही है। दोनों महिलाएं रॉकी मित्तल पर दबाव डाल रही हैं कि वह उन्हें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष म
.
इस दौरान उनकी बहस भी होती है। दोनों महिला धमकी दे रही हैं कि रॉकी मित्तल उन्हें टोन न मारे वर्ना गेहूं के साथ घुन भी पिस जाएगा। इस पर रॉकी कहते हैं कि वह मीटिंग कराने के लिए कोई दलाल है क्या?
इसी कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर हरियाणा पुलिस ने पंचकूला में अमित बिंदल समेत 5 लोगों पर हनीट्रैप का केस दर्ज किया था। जिनमें 3 गिरफ्तार भी हुए, लेकिन अब वह सशर्त जमानत पर हैं।
बता दें कि हनीट्रैप केस में फंसी महिला ने ही पहले भाजपा अध्यक्ष मोहन बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर हिमाचल के कसौली में गैंगरेप का केस दर्ज कराया था।
हालांकि, सोलन पुलिस ने सबूत न मिलने की बात कह कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट फाइल कर दी। जिसे कसौली कोर्ट मंजूर कर चुकी है, लेकिन कथित रेप पीड़िता ने इसे सेशन कोर्ट में चुनौती दी है।

सिंगर रॉकी मित्तल की 2 महिलाओं से हुई बातचीत पढ़ें…
1. महिला रॉकी को बोली- टोन मारना छोड़ दो, वर्ना कुछ कर देंगे
रॉकी मित्तल: हेलो, हां जी बोलिए। महिला: हां जी, मित्तल जी।
रॉकी: हां, जी बोलिए। महिला: कल आप से बात हुई थी, हम आपके प्लॉट पर आए हैं।
रॉकी: जब हम प्रोग्राम करते हैं, तो हम मोबाइल यूज नहीं करते। मोबाइल टीम के पास होता है। महिला: अच्छा ठीक है, देखो हमारा कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है। हम अपना कोई मैटर नहीं कर रहे हैं, ठीक है।
रॉकी: उसने बोल दिया है मिलने के लिए। महिला: किसने बोला मिलने के लिए?
रॉकी: बड़ौली साहब ने, उन्होंने कहा है कि वह आपको फोन करेंगे और बुला लेंगे। महिला: अरे उसे फोन तो करो, वह अमित के घर बैठे हैं।
रॉकी: कर दिया है, आज सुबह एक घंटा बात हुई है। उसने बोला है कि रॉकी मैं 5-10 दिन बिजी हूं। ये मेरा और बिंदल का मैटर है, यदि आपको भी आना हो तो आप भी आ जाओ। महिला: नहीं, सुनो, देखो, आप ना उन दोनों को भी हमारे सामने लेकर आओ।
रॉकी: मेरा काम नहीं है किसी को लाने का। महिला: हां वो अमित, अमित बिंदल से आपकी बात हुई।
रॉकी: मेरी उससे बात नहीं हुई है। मेरे पास एक साल पहले उसका फोन आया था। इसके बाद अब 15 अगस्त को फोन आया था। सॉरी, 15 अगस्त को नहीं, एक तारीख को फोन आया था। उसके बाद उसका कोई फोन नहीं आया। ये मोहन जी कह रहे हैं कि मैं अपने आप बुला लूंगा। महिला: नहीं, नहीं ये क्या बात हुई है आपकी। बात वात हुई आपकी।
रॉकी: मैंने कहा है कि आप मिलिए न, क्या दिक्कत है मिलने में आपको। महिला: आप यकीन नहीं करोगे कि हम अभी भी आपके घर के बाहर बैठे हैं।
रॉकी: पता क्या चक्कर है, मेरे घर के आगे सारी बीजेपी। मेरे घर के आगे पूरा देश, मेरे को इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता है मैडम जी। मेरी बात प्यार से सुनो, मैं सिद्धांतवादी आदमी हूं। महिला: मैं भी प्यार से बात कर रही हूं, मैं भी कोई ऐसे वैसे घर से नहीं हूं, ठीक है। हमने ऐसा वैसा कुछ नहीं कहा है। हमने सिर्फ बात करनी है।
रॉकी: भाई उसने 5-7 दिन का टाइम मांगा है। पहले मेरी सुन तो लो, मैंने तो बीजेपी छोड़ दी है। महिला: अरे छोड़ दी या नहीं छोड़ दी। मेरी आप बात सुनो। अभी तो आपने टोन मारी न।
रॉकी: सुनो, गर्म होने की जरूरत नहीं है, पहले आराम से बात सुनो। महिला: सुनो, देखो, आप न ये टोन मारना छोड़ दो। क्योंकि जिसके पास भी थोड़ा पैसा पावर होती है वह टोन जरूर मारता है। जब कुछ होता है तो टोन भी कुछ काम नहीं आती। तो आप प्लीज मुझे धमकी मत दो। अगर आप धमकी दोगे तो हम कुछ कर देंगे। हमने आपसे सिर्फ यही कहा है कि हमें सिर्फ बात करनी है। आप उन 2 बंदों को भी ले आना सामने।
रॉकी: मैं क्यों आऊंगा उन बंदों को लेकर। मैं क्या कोई दलाल हूं। मोहन बड़ौली को बोल दिया है मैंने, उन्होंने कहा है कि मैं खुद बात करूंगा। मैं खुद बुलाऊंगा। मैं एक बात पूछना चाहता हूं कि आप मोहन जी के दोस्त हैं या बिंदल के दोस्त हैं।

2. दूसरी महिला की सिंगर को धमकी, तेरे घर के बाहर बैठी हूं
रॉकी: 5-7 दिन में आपको वो बुलाएगा। वेट करिए। दूसरी महिला: अच्छा एक बात बताओ मित्तल साहब, आप तीनों भागे-भागे क्यों फिर रहे हो? बाबा उधर भाग रहे हैं, लंगड़ा उधर भाग रहा है। आप भी सामने नहीं आ रहे हैं।
रॉकी: अरे भाई वो बिजी हैं। वो प्रदेश अध्यक्ष हैं। सुनो मेरी बात। प्रदेश का अध्यक्ष, नामांकन का दौर है। अगले को नामांकन तो भरवाने पड़ेंगे पूरे हरियाणा में। दूसरी महिला: देखिए भइया, भाई साहब, मित्तल साहब सुन लीजिए। अगला नामांकन, अगला वोट, उससे मुझे क्या ही फर्क पड़ता है।
रॉकी: मेरे को ये बात क्यों बता रहे हो, अगले ने बोल दिया है कि मैं 5-7 दिन बिजी हूं। तो अगले की वेट करो। दूसरी महिला: ऐसा है मित्तल साहब, न तो मैं वेट कर रही हूं। ठीक है, मैं अभी आपके घर के बाहर बैठी हूं। आपको मैं दे रही हूं सुबह 5 बजे तक मोहलत। आप लोग जितना क्या कर सकते हो, आपको बाबा जी से बात करनी हो।
रॉकी: ऐसा है मैडम मेरे को धमकी देने की जरूरत नहीं है। ब्लैकमेल करने की जरूरत नहीं है। मेरा रिश्ता होगा उनसे। मेरे पीछे पड़ी तो ये जिंदगी का तेरा लास्ट पंगा होगा। तू घूमती होगी विदेशों में बिंदल के साथ। तू होगी उसकी बीबी।
मेरे को दोबारा, तू 6 बजे की बात करती है, तू जो हनीट्रैप का मामला मोहन लाल बड़ौली के साथ चला रही है और इतने बड़े बड़े आदमियों के साथ, तेरे सारे पर्चे खुल जाएंगे। टेस्ट होंगे तेरे, मोहन जी कहते हैं मैं भी टेस्ट करवा लूंगा। करवा ले उसका। धमकी मेरे को देने की जरूरत नहीं है।
तू कहती है कनक के साथ घुन पिस जाएगा, आप मेरे को पीसोगे क्या? तेरी हर चीज रिकॉर्ड है, भेज दी है, जाके चेक करवा लेना। मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा, तेरे को भी बुलाऊंगा। ये बिकाऊ माल यहां नहीं बिकता। सबको पता है कि रॉकी मित्तल पाक साफ आदमी है। आज के बाद नौटंकी रचने की जरूरत नहीं है। दूसरी महिला: हो गया आपका।
रॉकी: तेरे घर का एड्रेस दे दे, मैं वहीं आ जाऊंगा। धमकाने की रॉकी मित्तल को जरूरत नहीं है। आज के बाद तूने फोन करके बोल दिया कि तेरे घर के बाहर बैठी हूं, फिर देखना मैं तुम्हारी क्या हालत करता हूं। दूसरी महिला: आ जाओ सर, मैं आपके लिए बाहर बैठी हूं। आओ और अभी आओ।
रॉकी: तू ये बता कि तू कितने में बिकी। तू ये बता, कितने में दलाली कर रही है बीजेपी की। रॉकी मित्तल को बदनाम करने के लिए यहां बैठी है। रॉकी मित्तल ने तेरा क्या किया है। करवा तू अपने टेस्ट, मजे लिए होंगे बिंदल ने, मजे लिए होंगे बीजेपी वाले ने। मैंने तेरा ठेका ले रखा है। तू बीजेपी की दलाली करने में लगी है। तू सोच रही है रॉकी मित्तल को बदनाम कर देगी। रॉकी मित्तल से तेरा कोई मतलब नहीं है, ध्यान रखना।

सिंगर रॉकी मित्तल ने हनीट्रैप की FIR में क्या बयान दिए थे…
1. बड़ौली से मीटिंग-सेटिंग कराने को कहा, हनीट्रैप केस में फंसाने की धमकी दी रॉकी मित्तल ने FIR में पुलिस को बताया था कि 9 सितंबर 2024 को उसके पास एक फोन आया, जिसमें उसे मोहन लाल बड़ौली (भाजपा प्रदेश अध्यक्ष) को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी दी गई। वह कह रहीं थी कि अगर मैंने उनकी मीटिंग मोहन लाल बड़ौली से नहीं करवाई तो वे मुझे हनीट्रैप के झूठे मुकदमे में फंसाएंगे।
अगर तुमने बड़ौली से मीटिंग कराकर सेटिंग नहीं करवाई और पैसे नहीं दिलवाए तो तुम्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। जब मैंने पूछा कि तुम ऐसे कैसे मुझे झूठे केस में फंसा सकते हो तो उन्होंने कहा कि आटे के साथ घुन भी पिसता है।
2. मेरे घर हंगामा किया, मंसूबे पूरे न हुए तो गैंगरेप केस दर्ज कराया इसके बाद आरोपी महिला मेरे घर भी आई थी और उसने हंगामा कर दिया था, ताकि समाज में मेरी छवि खराब हो। मैंने 18 सितंबर, 2024 को पुलिस को धमकी मिलने की शिकायत की। उसी दिन आरोपी महिलाएं मेरे घर पहुंच गईं। यहां उन्होंने नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेने के आरोप लगाए।
मैंने इन महिलाओं को पुलिस ने थाने आने के लिए कहा था लेकिन वो वहां से भाग गईं। जब इनके मंसूबे कामयाब नहीं हुए तो इन्होंने मेरे और बड़ौली के खिलाफ हिमाचल के सोलन में मामला दर्ज करा दिया।
3. AI से वीडियो बना ब्लैकमेल करते हैं, दिल्ली में भी कोशिश की
इनकी गैंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर लोगों की CD तैयार करता है और फिर ब्लैकमेल करता है। पैसे नहीं मिलते तो ये झूठी FIR दर्ज करा देते हैं। इन्होंने मुझे और बड़ौली को फंसाने के लिए गोवा और दिल्ली में भी जाल बिछाया था लेकिन साफ छवि के कारण हमें फंसा नहीं पाए। 25 सितंबर 2024 को 2 महिला आरोपी पुलिस के बार-बार बुलाने पर थाने में आई थीं और वहां इन्होंने माफी भी मांगी। उन्होंने बताया था कि वे ये सब काम उन्होंने अमित बिंदल और राजनीतिक दबाव में आकर किया।
4. महिला ने वॉट्सऐप कॉल कर 50 लाख मांगे एक आरोपी महिला ने 21 जनवरी 2025 को मुझे कई बार वॉट्सऐप पर मिस कॉल कीं। अगले दिन जब मैंने रिटर्न कॉल किया तो उसने साफ कहा कि वह और अमित बिंदल इस प्लान के मास्टरमाइंड हैं। केस करने वाली लड़की से वह मेरा समझौता करा देगी। इस दौरान उसने मुझसे 50 लाख रुपए मांगे। जब मैंने उसे न बोल दिया तो वह कहने लगी कि इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। इसके बाद उसने जगह-जगह उस कॉल का स्क्रीनशॉट लेकर प्रदर्शन, कैंडल मार्च और झूठे इंटरव्यू देने शुरू कर दिए।

पंचकूला में कथित रेप पीड़िता को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोक दिया था।
पुलिस ने पीड़िता की कॉन्फ्रेंस रुकवाई थी बड़ौली-रॉकी पर गैंगरेप केस दर्ज कराने वाली कथित रेप पीड़िता महिला को हनीट्रैप केस में जमानत मिली तो उसने पंचकूला में कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। इस दौरान वहां पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए नोटिस थमाया और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बंद करा दी।