Haryana Hisar TATA ACE Driver Accident died in Meham Rohtak | रोहतक में हिसार के ड्राइवर का एक्सीडेंट: सामने से आ रही गाड़ी ने डिवाइडर के ऊपर से उछलकर मारी टक्कर, छोटा हाथी सवार की मौत – Rohtak News

रोहतक से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे नंबर 9 पर हुए एक्सीडेंट में हिसार के ड्राइवर की मौत हो गई। एक्सीडेंट उस समय हुआ जब छोटा हाथी सवार हिसार से रोहतक की तरफ आ रहा था। वहीं दिल्ली की तरफ से आ रही गाड़ी ने तेज रफ्तार में डिवाइडर के ऊपर से उछलकर सीधी टक्कर

.

हिसार की मधुबन कॉलोनी निवासी अनिकेत ने महम थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि उसके पिता सुशील कुमार लोडिंग गाड़ी (छोटा हाथी) चलाते हैं। उसके पिता लोडिंग का काम करते हैं। 11 नवंबर को उसके पिता बरवाला से माल उतारने के लिए रोहतक की तरफ आ रहे थे। जब उसके पिता NH-9 पर महम-बलंभा के बीच में पंचमुखी हनुमान मंदिर बलंभा मोड के नजदीक एक टोयटा फार्च्यूनर गाड़ी दिल्ली से महम की तरफ आ रही थी।

महम पुलिस थाना रोहतक

महम पुलिस थाना रोहतक

डिवाइडर पार करके छोटा हाथी में मारी टक्कर सामने से आ रही गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी और चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। जिसके कारण गाड़ी रोड के बीच में बने डिवाइडर को पार करते हुए सामने से आ रहे छोटे हाथी को टक्कर मार दी। जिसके कारण छोटा हाथी क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सुशील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण सुशील कुमार की मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

केस किया दर्ज महम पुलिस थाना के जांच अधिकारी ASI विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के बेटे के बयान दर्ज किए गए हैं। जिसके आधार पर एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। वहीं दिल्ली की तरफ से आ रही गाड़ी तेज रफ्तार के कारण डिवाइडर के ऊपर से दूसरी तरफ से आ रहे छोटे हाथी से टकरा गई। जिसके कारण छोटा हाथी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *