हिसार के अस्पताल में मृतक किसान के शव को ले जाते हुए परिजन व कर्मचारी।
हिसार जिले के गांव चिकनवास के पास सिरसा हाईवे पर मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार किसान की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्रोहा थाना पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। शव का नागरिक अस्पताल
.
प्रतीकात्मक फोटो।
पुलिस ने केस दर्ज जांच की शुरू
जानकारी के अनुसार गांव जगाना का रहने वाला सुरेश कुमार खेती-बाड़ी का काम करता था। इसके अलावा प्राइवेट गाड़ी भी चलाता था। बीते दिन शाम को वह किसी काम से गांव चिकनवास गया हुआ था। शाम करीब 6 बजे चिकनवास गांव से बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था। जब वह हवेली पर पहुंचा तो सामने से गलत दिशा में आ रहीं तेज रफ़्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
गंभीर हालत में सुरेश कुमार उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अग्रोहा थाना पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज करता शुरू कर दी है।