Haryana High Court order Municipal Corporation demolished building | Faridabad News | फरीदाबाद में तोड़ी जा रही बिल्डिंग: हाई कोर्ट के आदेश पर की कार्रवाई, पार्किंग के स्थान पर बनाए थे फ्लैट – Ballabgarh News


फ्लैट में तोड़फोड़ करता कर्मचारी।

फरीदाबाद में हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने बिल्डिंग बायलॉज का उल्लघंन करके बनाए गए मकानों में रविवार को भी तोड़फोड़ की गई। 18 अक्टूबर को हाईकोर्ट की ओर से नियुक्त कमेटी कॉलोनी का निरीक्षण करके स्थिति का जायजा लेगी।

.

इससे पहले शनिवार को अवकाश के दिन भी नगर निगम की टीम तोड़फोड़ करता रहा। तोड़फोड़ को लेकर लोगों ने विरोध करना चाहा, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में लोगों को समझाकर शांत कर दिया गया।

पार्किंग के स्थान पर बनाए थे फ्लैट

दरअसल 2016 में सैनिक कॉलोनी सोसाइटी की ओर से बिल्डिंग बायलॉज की अनदेखी करके बनाई गई इमारतों को लेकर नगर निगम के खिलाफ हाई कोर्ट में केस डाला गया था। इसमें कहा गया कि पार्किंग के स्थान पर फ्लैट बनाकर उन्हें बेच दिया गया। जिन इमारतों के 3 मंजिला के नक्शे पास थे, उनमें 4 मंजिल का निर्माण कर दिया गया। नियमों की धज्जियां उड़ाकर कराया निर्माण नक्शे से बाहर जाकर अतिरिक्त निर्माण किया गया। इस तरह नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। इन निर्माण को लेकर निगम को तोड़फोड़ करनी थी, लेकिन निगम ने चुप्पी साधी हुई थी। हाईकोर्ट के आदेश के निगम ने लोकसभा चुनाव से पहले तोड़फोड़ शुरू की थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *