Haryana Health DG meeting Nuh notice to 3 doctors, 6 staff | नूंह में 3 डॉक्टरों समेत 9 कर्मियों को नोटिस: डीजी हेल्थ ने की कामकाज की समीक्षा की; बोले- लापरवाही सहन नहीं – Nuh News


नूंह में स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा करते महानिदेशक डॉ आरएस पूनिया।

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के डीजी डॉ आरएस पूनिया की अध्यक्षता में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की एक मीटिंग हुई। इसमें मेवात जिले के स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रोग्राम टीकाकरण, जननी शिशु योजना, टीबी, एंबुलेंस सर्विस आदि की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी अधि

.

वहीं महानिदेशक ने काम में लापरवाही बरतने वाले 6 कर्मचारी व 3 डॉक्टर को तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। सभी को आदेश दिए कि यदि किसी भी कर्मचारी व अधिकारी के काम में कोताही मिलेगी तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। महानिदेशक ने जिला नूंह के सिविल सर्जन डॉ राजीव बातिश, उप सिविल सर्जन डॉ विशाल सिंगला, डा राकेश चावला, डॉ मोहम्मद फारूख, डॉ प्रवीण राज तंवर व अन्य सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की।

उन्होंने बताया कि नूंह जिले को 6 नई सीएचसी व 10 सब सेंटर की मंजूरी व बिल्डिंग के निर्माण की मांग स्वीकार कर ली गई है। जल्दी ही इनका निर्माण आरम्भ हो जाएगा। इससे आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं का और अधिक लाभ मिल सकेगा । महानिदेशक ने जिले में सभी स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की मूल्यांकन टीम व जिला नूंह के स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *