एनकाउंटर में मारे गए बदमाश भीम महाबहादुर जोरा की फाइल फोटो।
दिल्ली एनसीआर में नेपाली नौकरों के भेष में लुटेरी गैंग चला रहा कुख्यात बदमाश भीम जोरा न केवल चोरी, लूट और डकैती करता था। बल्कि टारगेट के विरोध करने पर वो मर्डर करने से भी पीछे नहीं हटता था। मई 2024 में दिल्ली के पॉश इलाके जंगपुरा में उसने फिजिशियन डॉ
.
इसके बाद जुलाई 2024 में गुरुग्राम के सिविल लाइन थाने में एक प्रॉपर्टी डीलर के घर बड़ी चोरी की, जिसके बाद से ये क्राइम ब्रांच के निशाने पर आ गया। बीते रविवार को भाजपा महरौली जिला उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर भी इसने चोरी की थी। फिर इसके बाद पुलिस इसके पीछे लग गई। मंगलवार को भीम जोरा का एनकाउंटर कर दिया गया। जिसमें वो ढेर हो गया।
जानिए कौन था भीम जोरा
भीम बहादुर जोरा नेपाल के बाजुरा जिले का रहने वाला था। अपराध की दुनिया में कूदकर पैसा कमाने के इरादे से जोरा भारत आ गया। यहां उसने फर्जी आधार कार्ड बनवाए और उन्हें दिखाकर अमीर घरों में नौकरी करने लगा। इसके बाद मौका मिलते ही वो घर के सदस्यों को नशीली दवाइयां देकर बेहोश कर देता या बंधक बना लेता था। फिर कीमती सामान लेकर नेपाल फरार हो जाता।
उसने अपने गांव से दूसरे युवाओं को भी इस काम में लगाना शुरू कर दिया। उसने दिल्ली, गुड़गांव के अलावा सूरत, कर्नाटक और गाजियाबाद में भी लूट की वारदातों को अंजाम दिया था।

मौके पर जांच करती फोरेंसिक टीम।
अब समझिए भीम जोरा के क्राइम का स्टाइल
- नेपाल के बेरोजगार युवाओं को फंसाता: कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने के बाद उसने अपना गैंग बढ़ाने के लिए नेपाल के बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर भारत में लेकर आने लगा। यहां वह उनके डॉक्यूमेंट्स तैयार करवाता और प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से उन्हें अमीर घरों में घरेलू नौकर के रूप में जॉब दिलाने लगा।
- सोशल मीडिया पर नजर रखता: बेरोजगार या फिर भारत में घरेलू नौकरी की पोस्ट पर नजर रखता था। खासकर युवा नेपाली नौकरों को अपना दोस्त बनाता और फिर उन्हें वारदात के लिए तैयार करता।
- लालच देकर वीडियो मंगवाता: वह नेपाली नौकरों से उनके मालिक के घरों का पूरा भूगोल समझने के लिए वीडियो मंगवाता। इसके लिए वह चोरी या लूट के माल में बराबर का हिस्सा देने का लालच देता था।
- लूट के बाद नेपाल भाग जाता: पुलिस के मुताबिक भीम जोरा लूट के बाद रकम और ज्वैलरी का बंटवारा करके नेपाल भाग जाता था। साथ ही वारदात में शामिल नौकर को भी नेपाल जाने की कह कर लापता हो जाता था। कुछ दिन बाद फिर से अपने अगले मिशन में जुट जाता था।

बदमाश के एनकाउंटर के बाद मौके पर जांच करती पुलिस टीम।
सिलसिलेवार ढंग से जानिए कैसे हुई जोरा से पुलिस की मुठभेड़…
- गुरुग्राम क्राइम ब्रांच को मिला था इनपुट : गुरुग्राम सेक्टर 43 क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि भीम सिंह जोरा साउथ दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। क्राइम ब्रांच प्रभारी नरेंद्र ने बताया कि उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना पुलिस को दी। अमर कॉलोनी थाना एसएचओ ने DCP साउथ दिल्ली हेमंत तिवारी को बताया तो उन्होंने तुरंत एक टीम ऑपरेशन यूनिट स्पेशल स्टाफ के निरीक्षक राजेन्द्र डागर के नेतृत्व में गठित कर क्राइम ब्रांच के साथ मौके पर भेजी।
- इंस्पेक्टर की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी गोली : दोनों टीमें आस्था कुंज पार्क में पहुंची तो वहां पर भीम जोरा अपने एक अन्य साथी के साथ सीमेंट की बेंच पर बैठा था। पुलिस पार्टी को देखकर भीम जोरा और उसके साथी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। भीम जोरा की ओर से फायर की गई एक गोली इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा के बुलेटप्रूफ जैकेट पर जा लगी। बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा बाल-बाल बच गए। उन्होंने आरोपियों को सरेंडर करने की चेतावनी देते हुए एक हवाई फायर किया, लेकिन भीम जोरा क्राइम ब्रांच की तरफ लगातार अंधाधुंध फायर करता रहा।
- पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जोरा घायल, अस्पताल में मौत : इसके बाद पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में आरोपी भीम जोरा को गोली लग गई और वो घायल हो गया, जबकि उसका साथी फायरिंग करते हुए फरार हो गया। इसके बाद पुलिस टीम ने घायल जोरा को तुरंत AIIMS ट्रॉमा सेंटर ले गई, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीमें अब जोरा के फरार साथी की तलाश कर रही है।

बदमाश जोरा का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम।
अब जानिए पुलिस को क्यों थी जोरा की तलाश…
- महरौली BJP जिला उपाध्यक्ष के घर में की थी 20 लाख की चोरी: इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि भीम महाबहादुर जोरा मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था। वह भारत में डकैती और हत्या के साथ साथ चोरी की बहुत सी वारदातों को अंजाम दे चुका था। दो अक्टूबर को आरोपी ने गुरुग्राम के सेक्टर 49 की पॉश सोसाइटी ऑर्किड पेटल के विला नंबर 3 में महरौली BJP जिला उपाध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर में अपने एक साथी युवराज थापा के साथ मिल कर 20 लाख की चोरी की थी। जुलाई 2025 सिविल लाइन में 3.5 लाख की चोरी की थी।
- जंगपुरा में डॉक्टर की हत्या कर डकैती डाली: मई 2024 में भीम जोरा ने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर नई दिल्ली के जंगपुरा इलाके में डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल के घर डकैती डाली थी। डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल उस समय रसोई में थे तो आरोपियों ने रसोई में जाकर पहले उसकी हत्या कर दी। इसी हत्या के मामले में एक साल पहले दिल्ली पुलिस ने भीम जोरा पर एक लाख रुपए और वन रैंक प्रमोशन का इनाम घोषित किया था।
- 17 महीने से पीछे लगी थी गुरुग्राम पुलिस: जोरा गुरुग्राम में भी चोरी के 2 मामलों में वांटेड था। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम पिछले 17 महीनों से भीम जोरा की तलाश में थी। सिपाही रोहित यादव बालौरिया को इसके पीछे लगाया गया था। पिछले महीने इस गैंग के तीन अन्य नेपाली सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अब इसके फरार साथी की तलाश कर रही है और नेपाल बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाई गई है।

गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 ने जोरा के साथी युवराज थापा को पकड़ा था।
दो दिन पहले साथी को किया था गिरफ्तार गुरुग्राम पुलिस ने दो दिन पहले ही जोरा के साथ युवराज थापा निवासी नेपाल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला था कि जुलाई में सिविल लाइन थाने के अंतर्गत साढ़े 3 लाख की चोरी जोरा ने ही करवाई थी।
