Haryana family suicide attempt, Narnaund family suicide attempt | हरियाणा में परिवार ने निगला जहर: मां-बेटे की मौत, 2 की हालत गंभीर; सुसाइड नोट में पुलिसकर्मी के बेटे का नाम लिखा – Narnaul News

जहर खाने वाले पूरे परिवार की फाइल फोटो। जिसमें मां और एक बेटे की मौत हो गई।

हरियाणा के नारनौल में एक दंपती ने अपने दोनों बच्चों को जहर देकर खुद भी निगल लिया। मां और एक बेटे की मौत हो गई। पिता और दूसरे बेटे की हालत गंभीर है। इन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

.

दंपती ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें फाइनेंसर के परेशान करने पर ऐसा कदम उठाने की बात कही गई है। इस लिस्ट में एक नारनौल में कार्यरत पुलिसकर्मी का बेटा भी शामिल है।

सुसाइड नोट में लिखा है कि “हमने पैसे उधार लिए थे जो हम चुका नहीं पाए। ये लोग हमें समय नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते हम आत्महत्या कर रहे हैं। हमारी मौत के लिए अक्षय और सोमबीर जिम्मेदार हैं। सोमबीर के पिता पुलिस में हैं।” इसके अलावा सुसाइड नोट में 2 मोबाइल नंबर भी लिखे हैं।

थार गाड़ी से एक पेज का सुसाइड नोट भी मिला।

थार गाड़ी से एक पेज का सुसाइड नोट भी मिला।

मोबाइल से परिवार की पहचान दरअसल, शहर के मोहल्ला गुरु नानकपुरा निवासी 48 वर्षीय आशीष की बाजार में दुकान है। रविवार रात 9:30 बजे सूचना मिली कि तुर्कियावास मोड़ के समीप थार गाड़ी में दंपती व 2 बच्चे बेहोशी की हालत में पड़े हैं। अटेली पुलिस ने मौके पर मिले मोबाइल से परिवार की पहचान की। इन्हें अटेली सीएचसी में पहुंचाया गया।

परिजनों को घटना की जानकारी दी यहां डॉक्टरों ने आशीष की पत्नी रूपेंद्र कौर (44) और छोटे बेटे सोनू (15) को मृत घोषित कर दिया। आशीष व बड़े बेटे गगन (19) की हालत गंभीर है। पुलिस ने आशीष के मोबाइल से उनके रिश्तेदारों व परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन घर पहुंचे तो एक पेज का सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इसमें सामने आया है कि आशीष के पास थार गाड़ी से लेकर महंगी बाइक हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *