Haryana Ex Deputy CM Dushyant Chautala Visit | Sanauli News | सनौली पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला: जनसभा को किया संबोधित, देवेन्द्र कादियान को जिताने का किया आह्वान – Sanoli News

जनसभा को संबोधित करते पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

पानीपत जिले के गांव सनौैली खुर्द, नवादा सहित दर्जनों गावो में में पूर्व डिप्टी सीएम व जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित किया।

.

इस दौरान चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द ही पहली सूची जारी की जाएगी। इस दौरान उन्होंने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने जनता को राज में हिस्सेदारी को लेकर साथ देने का आह्वान किया।

50 प्र‎तिशत पंचायतों में आरक्षण दिया

पूर्व डिप्टी सीएम ने जनता से कहा कि राज में हिस्से को लेकर जनता को एकजुट हो कर आगे आना चाहिए। तभी हल्के व प्र‎देश में विकास कार्य कराए जाएगें। जेजेपी पार्टी हमेशा ही प्र‎देश में समान रूप से विकास कराना और जात पात से ऊपर उठा कर सभी को साथ लेकर चलना हैं। उन्होंने सरकार में कार्यकाल के दौरान महिलाओं की 33 प्र‎तिशत आरक्षण राजनीति और 50 प्र‎तिशत पंचायतों में आरक्षण दिया गया।

पगड़ी पहना कर दुष्यंत चौटाला का किया स्वागत।

पगड़ी पहना कर दुष्यंत चौटाला का किया स्वागत।

देवेन्द्र कादियान को जिताने का किया आह्वान

पिछड़ी जातियों की हिस्सेदारी में 8 प्र‎तिशत की बढ़ोत्तरी की हैं। ऑनलाइन पोर्टल पर लागू करके अनेक कार्य सुगम किए हैं। ताकि लोगों की जल्द से जल्द काम हो सके। इस दौरान चौटाला ने समालखा हल्के से देवेन्द्र कादियान जेजेपी प्र‎त्याशी को जिताने का आह्वान किया। इस अवसर पर बिजेंद्र करहंस, राम किसान, पप्पू त्यागी, हंसराज, कृष्ण त्यागी, आजाद देशवाल, सुमन नरवाल जेजेपी पार्टी प्र‎देश सचिव, सुनीता सहित अनेक मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *