Haryana Energy Minister Anil Vij Rajasthan Tour Update CM Bhajan Lal Sharma | हरियाणा में PM सूर्य योजना में 50 हजार और मिलेंगे: अनिल विज राजस्थान में बोले- गांव में सोलर हाउस बनाने का मैंने दिया सुझाव – Haryana News

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज।

राजस्थान के जयपुर में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय द्वारा आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला में हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपए अतिरिक्

.

अनिल विज ने बताया कि ये सुझाव उनके द्वारा किसानों की जरूरतें जैसे कि जहां पर पानी गहरा है और 10 किलो वाट की मोटर नहीं चलती है, को मद्देनजर रखते हुए दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से किसानों के लिए भी कुसुम योजना भी चालू की गई है और हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया है, बल्कि हम टारगेट के पास पहुंच चुके हैं ताकि हरियाणा का हर किसान अपने ट्यूबवेल को सोलर एनर्जी से चलाएं।

विज ने कहा कि “मैंने अपनी सरकार और अपने डिपार्टमेंट को सुझाव दिया है कि प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बना देना चाहिए, ताकि वहां पर जो भी ट्यूबवेल है उनकी सप्लाई उस सोलर पावर हाउस से की जाए और किसानों के सभी ट्यूबवेल संचालित हो सके और इससे किसानों को कोई एतराज भी नहीं होगा”।

इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी सहित अन्य राज्यों के ऊर्जा और बिजली मंत्री भी उपस्थित थे।

कार्यशाला में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज।

कार्यशाला में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज।

50 हजार रुपए अतिरिक्त देने का हरियाणा का निर्णय

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्य घर योजना दी है। इसे वे एक प्रकार से कम आय वालों को मुफ्त बिजली मानते है। यह उसका प्रैक्टिकल भी तरीका है कि हर घर के ऊपर हम प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को लगाकर लोगों को सस्ती बिजली मुहैया कराई जा सके।

इसमें सरकार सब्सिडी भी दे रही है और केंद्र सरकार 60 हजार दे रही है तथा हरियाणा सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रुपए पर देने का अपनी ओर से निर्णय किया हुआ है यानी 1,10,000 रुपए दिए जाते है और ये लागत के लगभग नजदीक है। इसमें कुछ पैसे ही लगाने होते हैं जब बैंक से लोन हो जाता है और बिजली मुफ्त हो जाती है।

रोजगार दिलाकर किसी की सहायता करना परमानेंट तरीका

उन्होंने बताया कि “यही है असली तरीका एक परिवार को मुफ्त बिजली मुहैया करवाने का तथा यह किसी को सहायता करने का एक तरीका है। उन्होंने उदाहरण देकर समझाते हुए कहा कि “एक व्यक्ति को भूख लगी उसको रोटी खिलाओ उस समय भूख मिट गई लेकिन दो घंटे के बाद फिर उस व्यक्ति की भूख लगी फिर से रोटी खिलाओ यानी समस्या वहीं की वहीं खड़ी है।

अत: ये किसी को सहायता करने का एक तरीका है। इसी प्रकार, एक व्यक्ति को भूख लगी, और उसको छोटा-मोटा रोजगार दिलाकर उसकी सहायता की दी गई कि अपना कमाओ- अपना खाओ। यह दूसरा तरीका है और परमानेंट तरीका है”।

हरियाणा की ओर से चेक सौंपते अनिल विज।

हरियाणा की ओर से चेक सौंपते अनिल विज।

देश निर्माण में सोलर एनर्जी महत्वपूर्ण

विज ने कहा कि इसलिए लोगों को मुफ्त की रेवड़ियां बांटने की बजाय लोगों को सबल बना देना चाहिए, ताकि उनको किसी के आगे हाथ पसारने की जरूरत न पड़े। यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखा हैं और कोई नहीं कर सकता। विज ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को हरियाणा में तेजी से लागू कर रहे हैं और इसका पूरा लाभ हम हर व्यक्ति तक पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सोलर ऊर्जा को लगाकर हर व्यक्ति देश के निर्माण में बहुत अधिक सहयोग दे सकता है।

सूर्य ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है

उन्होंने कहा कि “हमारा आने वाला कल सूर्य ऊर्जा की ओर आंखें उठाकर देख रहा है क्योंकि सूर्य भी ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है। चाहे वह किसी भी प्रकार से हमें मिलती है। ये ऊर्जा हमें कोयले के फॉर्म में मिलती है, वह भी सूर्य के द्वारा मिलती है। पेट्रोल बनता है तो वह भी कई प्रक्रियाओं के अधीन बनता है लेकिन ये भी सूर्य की ही एनर्जी है”।

उन्होंने कहा कि मनुष्य भी अग्नि, जल, वायु, धरती और आकाश पांच तत्वों से मिलकर बना है। इसमें जो अग्नि तत्व है, वो सूर्य है। जबकि बाकी स्त्रोतों को मानव जाति ने काफी दोहन कर लिया है, लेकिन हमने अपने ही सुंदर ग्लोब को धूमिल भी कर लिया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रयासों के बावजूद पर्यावरण को बचाने का जो काम होना चाहिए था।

हरियाणा ने सोलर एनर्जी की ओर बढ़ना आरम्भ कर दिया है

उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन के लिए इस धरती को पर्यावरण रहित और शुद्ध रखना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि ऊर्जा के बिना भी आदमी नहीं रह सकता, कारखाने नहीं चल सकते, गाड़ियां नहीं चल सकती, बसें नहीं चल सकती, कारें नहीं चल सकती, ये भी उतनी ही आवश्यक है। इसलिए अब दुनिया ने और भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सोलर एनर्जी की ओर बढ़ना आरंभ कर दिया है और इस एनर्जी के बहुत स्त्रोत है तथा इसको बहुत ही अच्छे ढंग से बढ़ाया जा सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *