Haryana Energy Minister Anil Vij Instructions Change Faulty Transformer One Hour News Update | हरियाणा के ऊर्जा मंत्री की अधिकारियों को हिदायत: विज बोले- एक घंटे में बदला जाए खराब ट्रांसफार्मर, शॉर्ट सर्किट पर मुआवजे को लेकर विचार – Panchkula News


अनिल विज ने आज बिजली डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ बैठक की।

चंडीगढ़ में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज बिजली डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों से कहा कि अगर शहर में ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है तो उसको एक घंटे में बदला जाए और गांव में दो घंटे में बदला जाए। अगर किसी ट्रांस

.

अनिल विज ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि खराब ट्रांसफार्मर का डाटा एकत्रित किया जाए कि कितने ट्रांसफार्मर हैं और उन ट्रांसफार्मर में कितना लोड है। हमने इसकी रिपोर्ट भी मंगवाई है। उन्होंने आगे कहा कि मुफ्त सूर्य योजना को लेकर हमने तय किया है कि हमारे पास एक लाख के लगभग एप्लिकेशन है और हम उनको जल्द कनेक्शन देंगे। हम सोलर लाइट को लेकर बढ़ावा देना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि कई बार यह इश्यू आता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण घर को और दुकान को आग लग गई है। उसको लेकर भी हम जल्द कोई पॉलिसी बनाएंगे। शॉर्ट सर्किट की जांच करके पीड़ित को क्या मुआवजा देना है उस पर विचार किया जाएगा।

हरियाणा में लाइन लॉस अभी 10% है। मैंने उत्तर और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को कहा है कि जो भी कदम उठाने पड़े हम उसको 10% से नीचे लाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *