Haryana Election; Bollywood Dialogue Vote Appeal Of Panipat Administration | वोट तो वोट हौव्वा सै, छोरा देवे या छोरी: पानीपत में वोटिंग के लिए प्रशासनिक पहल; फिल्मों के डायलॉग को बनाया चुनावी स्लोगन – Panipat News

बॉलवुड फिल्मों के फेमस डायलॉग से बनाए गए स्लोगन।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। हर बार की तरह इस बार भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने अनूठी पहल की है। वोटर्स को मतदान करने को लेकर प्रेरित करने के लिए शहर में जगह-जगह दीवारों और लघु सचिवालय स्थित

.

इन पोस्टर में बॉलीवुड के फेमस डायलॉग लिखे गए हैं। जिनको चुनावी स्लोगन का रूप दिया है। चुनावी डायलॉग वाले पोस्टर लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। इन डायलॉग में हरियाणवीं, हिंदी डायलॉग को शामिल किया गया है। फिल्म अभिनेता और विलन की फोटो के साथ उनके फेमस डायलॉग को चुनावी रूप दिया गया है।

फिल्म शोले के मशहूर डायलॉग पर वोटिंग अपील।

फिल्म शोले के मशहूर डायलॉग पर वोटिंग अपील।

फिल्म दंगल से लेकर शोले, देवदास, धड़कन के डायलॉग बनाए गए हरियाणा की दंगल गर्ल गीता-बबीता पर बनी फिल्म दंगल का मशहूर डायलॉग है, कुश्ती कोई भी लड़ सकै है, छौरा हो या छोरी। इसी तर्ज पर पानीपत प्रशासन ने चुनावीं स्लोगन लिखा है कि वोट तो वोट हौव्वा सै, छोरा देवे या छोरी।

इसके अलावा मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म के ‘टेंशन लेने का नहीं देने का’ डायलॉग की तर्ज पर वोट के लिए जागरूक करते हुए “टेंशन लेने का नहीं, सिर्फ 5 अक्टूबर को वोट देने का डायलॉग का पोस्टर बनाया गया है। इसी के साथ शोले फिल्म के डायलॉग “अरे ओ सांभा, कितने आदमी थे’ की तर्ज पर “अरे ओ सांभा, पोलिंग बूथ पर कितने आदमी थे’ का पोस्टर बनाया है।

फिल्म करण अर्जुन के मशहूर डायलॉग पर बनाया गया स्लोगन।

फिल्म करण अर्जुन के मशहूर डायलॉग पर बनाया गया स्लोगन।

देवदास फिल्म का डायलॉग ‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू की तरह मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए ‘एक वोट की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू’ का आकर्षित पोस्टर बनाया है। धड़कन फिल्म का डायलॉग ‘मैं तुम्हें भूल जाऊं ये हो नहीं सकता और तुम मुझे भूल जाओ यह मैं होने नहीं दूंगा’ की तर्ज पर जिला के मतदाताओं को वोट के लिए जागरूक करने हेतु ‘मैं मतदान करना भूल जाऊं ये हो नहीं सकता, 5 अक्टूबर मुझे भूल जाए यह मैं होने नहीं दूंगा’ पोस्टर बनाया गया है।

करण-अर्जुन फिल्म की तर्ज पर ‘आज मतदान दिवस है, इसलिए मेरे करण-अर्जुन जरूर आएंगे’ डायलॉग का पोस्टर बनाया गया जिसका उद्देश्य युवाओं को लुभाना है। ऐसे ही कई फिल्मों के डायलॉग पर पोस्टर बनाए गए हैं।

फिल्म मिस्टर इंडिया के सबसे मशहूर डायलॉग से मतदाताओं को किया आकर्षित।

फिल्म मिस्टर इंडिया के सबसे मशहूर डायलॉग से मतदाताओं को किया आकर्षित।

रंगोली भी बनाई गई स्वीप कैंपेनर डॉ. हितेश चंद शर्मा ने बताया कि फिल्मी डायलॉग पोस्टर के साथ स्वीप पानीपत डॉट इन वेबसाइट पर डिजिटल मतदाता क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। जिसमें यूथ का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही कोर्ट और मॉल में वोट के प्रति जागरुकता दर्शाती रंगोली भी बनाई है। साथ ही कोर्ट न्यायालय में मतदाताओं के लिए मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु सेल्फी स्टैंड भी लगाया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *