Haryana Election 2024, Rohtak Congress candidate List Update, Former CM Bhupinder Singh Hooda, Bharat Bhushan Batra, Shakuntala Khatak | रोहतक में कांग्रेस का सेफ दांव: पूर्व सीएम सहित तीनों सीटिंग विधायकों को मिली टिकट, नए चेहरों को नहीं मिली जगह – Rohtak News

कलानौर से कांग्रेस की टिकट मिलने के बाद खुशी मनाते हुए शकुंतला खटक

रोहतक में कांग्रेस ने सेफ दांव खेलते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा सहित तीनों सीटिंग विधायकों को टिकट दी गई है। नए चेहरों पर कांग्रेस ने कहीं पर भी दांव नहीं खेला है। फिलहाल कांग्रेस सुरक्षित सीटों पर ही फोकस किया है।

.

रोहतक जिले की बात करें तो यहां चार विधानसभा सीट (रोहतक, महम, कलानौर व गढ़ी-सांपला-किलोई) हैं। जिनमें से वर्ष 2019 में तीन विधायक कांग्रेस पार्टी के और एक विधायक निर्दलीय जीतकर आए थे।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा

सभी पुराने विधायक बने उम्मीदवार सभी पुराने विधायकों को उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा गढ़ी सांपला किलोई से 5 बार विधायक चुने गए हैं। वहीं कांग्रेस के रोहतक से उम्मीदवार भारत भूषण बत्रा ने 3 बार विधानसभा चुनाव लड़ें। जिनमें से 2009 व 2019 में विधानसभा चुनाव जीते और 2004 में विधानसभा चुनाव हार गए थे। शकुंतला खटक कलानौर विधानसभा से 2009, 2014 व 2019 में लगातार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ी और जीतकर विधानसभा पहुंची।

रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्रा

रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्रा

बत्रा बोले- हर शिकायत का इलाके में जाकर करेंगे समाधान टिकट मिलने के बाद भारत भूषण बत्रा ने कहा कि “मैंने हमेशा अपने रोहतक के मान, सम्मान, स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी है। मेरे लिए मेरे रोहतक से बढ़कर कुछ भी नहीं है। कांग्रेस कार्यकाल में रोहतक का हमने बहुत मेहनत के साथ, बहुत गंभीरता के साथ सर्वांगीण विकास करने की एक छोटी सी कोशिश की थी। अपने रोहतक का नवनिर्माण करेंगे, छोटी से छोटी शिकायत का उस इलाके में जाकर समाधान सुनिश्चित करेंगे।

2019 विधानसभा चुनाव के रिजल्ट रोहतक विजेता : कांग्रेस के भारत भूषण बत्रा (50437) उप विेजता : भाजपा से मनीष ग्रोवर (47702) जीत का अंतर : 2735

कलानौर से कांग्रेस की टिकट मिलने के बाद खुशी मनाते हुए शकुंतला खटक

कलानौर से कांग्रेस की टिकट मिलने के बाद खुशी मनाते हुए शकुंतला खटक

महम विजेता : निर्दलीय बलराज कुंडू (49418) उपविजेता : कांग्रेस के आनंद सिंह दांगी (37371) जीत का अंतर : 12047

गढ़ी सांपला किलोई विजेता : कांग्रेस से भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा (97755) उप विजेता : भाजपा के सतीश नांदल (39443) जीत का अंतर : 58312

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *