Haryana Election 2024, Rohtak AAP candidates List Update | रोहतक में भाजपा-कांग्रेस के बाद AAP के उम्मीदवार फाइनल: दोनों नए चेहरे, कलानौर से नरेश बागड़ी तो गढ़ी सांपला किलोई से प्रवीण घुसकानी मैदान में – Rohtak News

गढ़ी सांपला किलोई हल्के से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण घुसकानी

रोहतक में भाजपा व कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों के चेहरे भी साफ हो गए हैं। मंगलवार रात को आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की। जिसमें रोहतक के दो उम्मीदवार भी शामिल हैं। वहीं जिले की चार विधानसभाओं में से

.

कलानौर विधानसभा से उम्मीदवार बने नरेश बागड़ी (45) एलएलएम तक पढ़े हैं। उनके पिता ओमप्रकाश गांव निगाना के सरपंच रहे हैं। वहीं नरेश बागड़ी का यह पहला चुनाव है। फिलहाल वे बिजनसमैन हैं और समाजसेवा में सक्रिय हैं। नरेश बागड़ी ने बताया कि उन्होंने हल्के में 29 बेटियों की शादी करवाई है और 430 बच्चों को गोद ले रखा है, जिनका पूरा खर्च उठाते हैं। इसके अलावा अन्य समाजसेवा के कार्य भी कर रहे हैं। पिछले करीब 5 साल से कलानौर हल्के में आम आदमी पार्टी से जुड़कर मेहनत कर रहे हैं।

कलानौर हल्के से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश बागड़ी

कलानौर हल्के से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश बागड़ी

डेढ़ साल पहले भाजपा छोड़ आप में शामिल हुए थे प्रवीण घुसकानी गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा से उम्मीदवार बने प्रवीण घुसकानी (50) 12वीं कक्षा तक पढ़े हैं। प्रवीण घुसकानी बिजनेस के साथ-साथ खेतीबाड़ी भी करते हैं। इससे पहले एक बार सर्वसम्मति से गांव में पंच चुने गए थे। इसके अलावा उन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा। वे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पहले वे भाजपा किसान मोर्चा आईटी से के प्रदेश प्रमुख रहे हैं। वहीं डेढ़ साल पहले बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। फिलहाल हल्के में सक्रिय होकर जुटे हुए हैं। वहीं किसानों के मुद्दों को लेकर सक्रिय रहे और आवाज उठाई।

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विधानसभा उम्मीदवार रोहतक बिजेंद्र हुड्‌डा महम विकास नेहरा कलानौर नरेश बागड़ी गढ़ी-सांपला-किलोई प्रवीण घुसकानी

कांग्रेस के उम्मीदवार विधानसभा उम्मीदवार रोहतक भारत भूषण बत्रा गढ़ी सांपला किलोई भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा कलानौर शकुंतला खटक महम बलराम दांगी

भाजपा के उम्मीदवार विधानसभा उम्मीदवार रोहतक मनीष ग्रोवर महम दीपक हुड्‌डा कलानौर रेनू डाबला गढ़ी-सांपला-किलोई मंजू हुड्‌डा

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *