जेजेपी के हल्का गढ़ी सांपला किलोई से प्रत्याशी एडवोकेट पंडित सुशीला देशवाल नामांकन पत्र दाखिल करते हुए
रोहतक जिले की चारों विधानसभाओं में कुल 75 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा 24 उम्मीदवारों ने महम विधानसभा में ताल ठोकी। वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा से सबसे कम उम्मीदवार मैद
.
रोहतक की चारों विधानसभाओं में उतरे उम्मीदवारों की बात करें तो भाजपा ने तीन नए चेहरों पर दांव खेला है। वहीं रोहतक सीट पर पुराने प्रत्याशी मनीष ग्रोवर पर फिर से विश्वास जताया है। इधर, कांग्रेस ने सेफ दांव खेलते हुए तीन सीटों पर सीटिंग विधायक को टिकट देकर मैदान में उतारा है। वहीं महम विधानसभा से आनंद सिंह दांगी के बेटे बलराम दांगी को पहली बार मौका दिया है।
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश बागड़ी निगाना अपना नामांकन दाखिल करते हुए
ये उम्मीदवार मैदान में विधानसभा कुल नामांकन रोहतक 21 महम 24 कलानौर 16 गढी सांपला किलोई 14 कुल 75
भाजपा उम्मीदवार विधानसभा उम्मीदवार रोहतक : मनीष ग्रोवर महम : दीपक हुड्डा कलानौर : रेनू डाबला गढ़ी सांपला किलोई : मंजू हुड्डा
गढ़ी सांपला किलोई हल्के से अपना नामांकन दाखिल करते हुए भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा
कांग्रेस उम्मीदवार विधानसभा उम्मदवार रोहतक भारत भूषण बत्तरा महम बलराम दांगी कलानौर शकुंतला खटक गढ़ी सांपला किलोई भूपेंद्र सिंह हुड्डा
JJP-ASP उम्मीदवार विधानसभा उम्मदवार रोहतक जितेंद्र बल्हारा महम कोई नहीं कलानौर नरेश बागड़ी गढ़ी सांपला किलोई सुशीला देवी
रोहतक विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए
AAP उम्मीदवार विधानसभा उम्मदवार रोहतक बिजेंद्र हुड्डा महम विकास नेहरा कलानौर महेंद्र सिंह गढ़ी सांपला किलोई प्रवीण घुसकानी
इनेलो-बसपा उम्मीदवार विधानसभा उम्मदवार रोहतक दिलौर महम हवा सिंह कलानौर पूनम गढ़ी सांपला किलोई कृष्ण कौशिक