haryana election 2024 Rahul gandhi Nuh rally live update: Nuh congress rally | आज नूंह में राहुल गांधी करेंगे रैली: दक्षिण हरियाणा को साधने का करेंगे प्रयास, नूंह हिंसा के आरोपी मामन खान के लिए मांगेंगे वोट – Nuh News

हरियाणा में चुनावी प्रचार के लिए नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज नूंह आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक वह सुबह 10 बजे नूंह की नई अनाज मंडी में पहुंचेंगे।

.

इस दौरान राहुल नूंह के कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना से कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान और मोहम्मद इलियास के लिए वोट मांगेगे।

राहुल की इस रैली के लिए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी तैयारियों में जुटे हुए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘सभी नई अनाज मंडी नूंह पहुंचे और राहुल गांधी के विचारों को सुनें। अब हरियाणा में कांग्रेस की लहर है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

बहादुरगढ़ में राहुल गांधी और सांसद दीपेंद्र हुड्डा।

बहादुरगढ़ में राहुल गांधी और सांसद दीपेंद्र हुड्डा।

दक्षिणी हरियाणा में करेंगे पहली रैली इस रैली के जरिए राहुल गांधी नूंह ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिणी हरियाणा को साधने की कोशिश करेंगे। राहुल गांधी की यह दक्षिणी हरियाणा में पहली रैली होगी। इस रैली में भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस भी अपना पूरा जोर लगा रही है।

वहीं प्रशासन भी प्रोटोकॉल के मुताबिक रैली की सुरक्षा को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है। बुधवार को डीसी धीरेंद्र खड़गटा व पुलिस कप्तान विजय प्रताप ने अनाज मंडी में रैली स्थल का जायजा लिया था तथा वहां अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी।

सभा स्थल का निरीक्षण करते अधिकारी।

सभा स्थल का निरीक्षण करते अधिकारी।

30-40 हजार लोगों के आने की उम्मीद बता दें कि राहुल गांधी हेलीकॉप्टर के जरिए मेवात में पहुंचेंगे। इस रैली में करीब 30 से 40 हजार लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं रैली के आयोजक पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर पहले ही उन्हें अलग अलग जिम्मेदारियां सौंप दी हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *