Haryana Election 2024, HJP supremo Rohtak Meham MLA Balraj Kundu income Update | हजपा सुप्रीमों की पांच साल में घटी 5 गुना आय: बलराज कुंडू से पत्नी अमीर, खरीदी 36 लाख की गाड़ी, 2 करोड़ का लोन – Rohtak News

हजपा सुप्रीमो बलराज कुंडू अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए

हरियाणा जनसेवक पार्टी (हजपा) के सुप्रीमो एवं महम से विधायक बलराज कुंडू की पिछले 5 साल में आय करीब 5 गुना तक घट गई है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में जहां बलराज कुंडू की वार्षिक आय 6 करोड़ 77 लाख 51 हजार 300 रुपए थे, वह घटकर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1 करोड़ 3

.

संपत्ति के मामले में बलराज कुंडू से उनकी पत्नी परमजीत कुंडू अधिक अमीर हैं। वहीं बलराज कुंडू ने 36 लाख 61 हजार 534 रुपए में टोयोटा की गाड़ी खरीदी है। जिसमें वे चलते हैं। उनके पास कैश इन हेंड 3 लाख 60 हजार 764 रुपए, उनकी पत्नी परमजीत कुंडू के पास 78 हजार 754 रुपए व उनकी बेटी खुशबू कुंडू के पास 2 लाख 40 रुपए हजार हैं।

बलराज कुंडू के खिलाफ 2 केस महम से विधायक बलराज कुंड के खिलाफ दो केस भी दर्ज हैं। एक केस 17 जनवरी 2020 को रोहतक के सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का दर्ज हुआ था। वहीं दूसरा केस 10 अक्टूबर 2020 को गुरुग्राम के सेक्टर 50 थाने में धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं दर्ज हैं।

नामांकन से पहले महम चौबीसी के चबुतरे पर बलराज कुंडू ने की पूजा।

नामांकन से पहले महम चौबीसी के चबुतरे पर बलराज कुंडू ने की पूजा।

बलराज कुंडू की पिछले पांच सालों की वार्षिक आय वित्तीय वर्ष आय 2019-20 67751300 2020-21 26346700 2021-22 11748360 2022-23 13270240 2023-24 13699390

बलराज कुंडू की पत्नी परमजीत कुंडू की वार्षिक आय वित्तीय वर्ष आय 2019-20 4387170 2020-21 4386090 2021-22 3539250 2022-23 2145430 2023-24 2920640

चल संपत्ति बलराज कुंडू की चल संपत्ति : 36985368 पत्नी परमजीत कुंडू की चल संपत्ति : 58450798 बेटी खुशबू कुंडू की चल संपत्ति : 1049704

अचल संपत्ति बलराज कुंडू की अचल संपत्ति : 112944980 पत्नी परमजीत कुंडू की अचल संपत्ति : 449372771 बेटी खुशबू कुंडू की अचल संपत्ति : 36800003

नामांकन से पहले आयोजित सनसभा में पहुंचे लोग

नामांकन से पहले आयोजित सनसभा में पहुंचे लोग

लोन बलराज कुंडू का कुल लोन : 20911114 परमजीत कुंडू का कुल लोन : 144079928 बेटी खुशबू कुंडू का कुल लोन : 6000000

जमीन बलराज कुंडू के पास व्यवसायिक भवन : 25258 वर्गगज निर्मित क्षेत्र : 25258 वर्गगज बलराज कुंडू के पास आवासीय भवन : 11280 वर्ग गज निर्मित क्षेत्र : 22916 वर्गगज परमजीत कुंडू के पास जमीन : 33329 वर्ग गज परमजीत कुंडू के पास खेती योग्य जमीन : 38.26 एकड़ परमजीत कुंडू के पास आवासीय भवन : 18725 निर्मित क्षेत्र : 22321 वर्गगज खुशबू कुंडू के पास जमीन : 3024 वर्गगज

गहने बलराज कुंडू : 935 ग्राम परमजीत कुंडू : 1500 ग्राम खुशबू कुंडू : 135 ग्राम

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *