Haryana Election 2024 Gurugram Congress Haryana Mange Hisab| Deepender Hooda Gajendra Chauhan | कांग्रेस हर बूथ पर बनाएगी कार्यकर्ताओं की टीम: ​​​​​​​गुरुग्राम में हरियाणा मांगे इंसाफ रैली की तैयारियां शुरू, चौहान बोले- BJP की नाकामियां घर-घर पहुंचाएंगे – gurugram News


गुरुग्राम स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में मंगलवार को मीटिंग करते गुरुग्राम विधानसभा सीट के लिए पार्टी को-ऑर्डिनेटर गजेंद्र चौहान, AICC के गुरुग्राम लोकसभा हलके के को-ऑर्डिनेटर अमित पूनिया, AICC के विधानसभा को-ऑर्डिनेटर  दीपक भारद्वाज, जगदीश सैनी और निशित कटारिया।

कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ मैनेजमेंट पर काम शुरू कर दिया है। इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को गुरुग्राम में कांग्रेस पार्टी कार्यालय में एक बैठक हुई। इस बैठक में हर बूथ पर कार्यकर्ताओं की टीम बनाने और 10 साल से सरकार चला रही BJP

.

चौहान के मुताबिक इस बैठक में तय हुआ कि सभी कार्यकर्ता और नेता आपसी गुटबाजी छोड़कर, एकजुट होकर पार्टी हित में काम करेंगे। बूथों पर वर्कर अपने-अपने इलाके के मतदाताओं से रूबरू होंगे। साथ ही भाजपा सरकार की नाकामियों और अधूरे वादों के बारे में लोगों को बताएंगे।

निशित कटारिया ने कहा कि इस बार कांग्रेस आक्रामक तरीके से चुनावी रण में उतरेगी और जीत का नया इतिहास रचेगी।

चौहान के मुताबिक हर बूथ पर कांग्रेसी नेता और वर्कर 4 काम करेंगे। इनमें बूथलेवल पर 10 से 15 कार्यकर्ताओं की टीम बनाना, वोटर वेरिफिकेशन के लिए जिम्मेदारी तय करना, हर हफ्ते बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं की मीटिंग करना, बूथवाइज वोटरों का रिकॉर्ड इकट्‌ठा करना शामिल है। इसके अलावा हरियाणा मांगे इंसाफ रैली का गुरुग्राम पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *