Haryana Criminals trader shot Update | Kurukshetra News | कुरूक्षेत्र में आढ़ती को मारी गोलियां: बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, इस्माईलाबाद मंडी में कार से जा रहा था – Ismailabad News


कुरूक्षेत्र जिले के इस्माइलाबाद अनाज मंडी के अंदर चौंक में बुलेट पर सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक आढ़ती पर फायरिंग कर दी। बाइक सवार बदमाश आढ़ती को 3 गोलियां मारकर चम्मू जाने वाले रास्ते से फरार हो गए। गोलियां लगने से घायल आढ़ती को अस्पताल ले जाया गया। फा

.

इस्माइलाबाद अनाज मंडी में महलां निवासी आढ़ती हरविलास अपनी कार में जा रहा था। जब वह अनाज मंडी में बीचो बीच चौंक पर पहुंचे तो बुलेट बाइक पर सवार दो बदमाशों में से एक बदमाश ने उनकी कार का शीशा तोड़ कर तीन फायर किए। गोली उनकी गर्दन और छाती में लगी।

बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आढ़ती हरविलास खुद ही कार को चला रहे थे। उसी समय दो बदमाश बुलेट पर सवार होकर आए। उनमें से एक बदमाश ने बाइक मोड़कर स्टार्ट करके खड़ा हो गया। दूसरे बदमाश ने कार का शीशा तोड़कर तीन फायर कर दिए। पहली गोली लगने के बाद आढ़ती कार से बाहर निकलकर आया और नीचे गिर गया। बदमाश ने फिर से फायर कर दिया और बुलेट पर बैठकर गांव चम्मू की तरफ फरार हो गए। ज्यादातर लोग गोलियों की आवाज को किसी के द्वारा पटाखा चलाने की सोच रहे थे। जब तक लोग समझ पाते तब तक बदमाश अपना काम करके फरार हो गए।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

सूचना के बाद सीआईए वन के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार और थाना प्रभारी राजेश कुमार आदि मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आसपास के सभी थानों में बदमाशों की सूचना दे दी गई है। दो तीन टीमों को भी बदमाशों का सुराग लगाने के लिए भेजा गया है।

आढ़तियों ने की सुरक्षा की मांग

वहीं अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान विनोद कंसल ने कहा कि इस तरह के वारदात होने से आढ़तियों में भय का माहौल है। उन्होंने मांग की कि जब तक अनाज मंडी में सीजन चल रहा है। तब तक पुलिस प्रशासन को आढ़तियों की सुरक्षा के लिए हर समय एक पीसीआर अनाज मंडी के गेट पर तैनात रखनी चाहिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *