Haryana court hashish to prisoner in Sonipat JMIC court | सोनीपत कोर्ट में बंदी को चरस देने का प्रयास: जेल से पेशी पर लाई थी पुलिस; दो आरोपी गिरफ्तार, एक को मिली जमानत – Gohana News


हरियाणा क़े सोनीपत की कोर्ट में आज एक चौंकाने वाली घटना हुई। कोर्ट में बंदी को पेश करने क़े दौरान उसके साथियों ने चरस देने की कोशिश की। कोर्ट में तैनात एक सतर्क पुलिसकर्मी ने इस पूरे घटनाक्रम को देखा और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस मामले में ज

.

जानकारी के अनुसार, जेएमआइसी जैस्मिन प्रीत कौर की अदालत में एक हमले के मामले की सुनवाई चल रही थी। इस मामले में विशाल नामक एक आरोपी जमानत पर बाहर था और आज अदालत में पेशी के लिए आया था। इसी दौरान उसने अपने साथी बंदी विक्की को चरस देने की कोशिश की।

अदालत में तैनात मुख्य सिपाही अर्जुन ने इस पूरी घटना पर नज़र रखी हुई थी और उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए विशाल और उसके साथी राजेश को दबोच लिया। दोनों आरोपी सलीमसर माजरा के रहने वाले हैं।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

कोर्ट कांप्लेक्स पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, लेकिन बाद में राजेश को जमानत मिल गई जबकि विशाल को जेल में ही रहना होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *