Haryana Congress candidate Kuldeep Vats counting center reached | Jhajjar News | झज्जर में मतगणना केंद्र पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार: कुलदीप वत्स बोले- प्रदेश में मिलेगी 60 अधिक सीटें, भूपेंद्र हुड्डा बनेंगे मुख्यमंत्री – Jhajjar News


झज्जर में मतगणना केंद्र पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप वत्स।

हरियाणा के झज्जर के नेहरू कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम का बादली विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप वत्स दौरा करने पहुंचे l कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप वत्स ने नेहरू कॉलेज में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया l

.

सुबह 8 बजे झज्जर के नेहरू कॉलेज में मतगणना शुरू होगी। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है, और पुलिस प्रशासन द्वारा मतगणना केंन्द्रों और नेहरू कॉलेज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं l

भूपेंद्र हुड्डा बनेंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री- वत्स

कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप वत्स ने कहा कि उन्हें बादली विधानसभा क्षेत्र की जनता का दोबारा आशीर्वाद मिल रहा है l कुलदीप वत्स ने हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने का दावा किया है और उन्होंने कहा कि हरियाणा में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया है, और अब की बात कांग्रेस पार्टी को 60 से अधिक सीट मिलने जा रही है l कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप वत्स ने कहा हरियाणा से भाजपा की सरकार जा रही है और कांग्रेस पार्टी की सरकार आ रही है और प्रदेश के मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा बनेंगे l

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *