Haryana CM took a jibe at Rahul Gandhi update nwes, | हरियाणा सीएम सैनी की कांग्रेस पर चुटकी: बोले कांग्रेस नेताओं की हालात शोले फिल्म की असरानी जैसी, हाथ तो मिलवा दिया, दिलो में दरार है – Karnal News

करनाल में कांग्रेस पर निशाना साधते सीएम नायब सैनी।

हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार तीसरी बार आ रही है और अब तो इस बात को कांग्रेस ने भी मानना शुरू कर दिया है। हरियाणा में कांग्रेस की वह स्थिति होने वाली है, जो मध्यप्रदेश और छत्त

.

कांग्रेस के इन बड़े नेताओं ने करनाल में कार्यक्रम नहीं किए, जिसका कारण यह है कि हरियाणा की जनता कांग्रेस वालों की बात सुनने वाली नहीं है, क्योंकि कांग्रेस झूठ और झांसे की राजनीति करके लोगों को लूटने का काम करते है और यह कांग्रेस के एनडीए में है, वे विश्वास खो चुके है।

राहुल गांधी तो घूमने के लिए हरियाणा

प्रियंका गांधी के बयान अडानी की सरकार अब नहीं बनने जा रही है, इस सवाल पर नायब सैनी ने कहा कि राहुल गांधी तो यहां पर घूमने के लिए आए थे। हमने यहां पिछले 10 वर्षो में हरियाणा को एक पर्यटन स्थल के रूप में परिवर्तित करने का काम किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास पर भाजपा ने किया है। गरीब की चिंता, महिलाओं को सशक्त बनाना और युवाओं को मजबूत करने का काम हमारी सरकार ने किया है। राहुल बाबा तो यहां पर घुमने के लिए आए है और हरियाणा अच्छा पर्यटन स्थल है और घूमकर चले जाएंगे।

देर रात को करनाल पहुंचने पर सीएम का स्वागत करते लोग।

देर रात को करनाल पहुंचने पर सीएम का स्वागत करते लोग।

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा पर भी साधा निशाना

​​​​​​​राहुल बाबा से हरियाणा के लोगों ने कुछ सवाल पूछे है। जिसमें पहला सवाल तो यही है कि कांग्रेस में पर्ची और खर्ची से नौकरी मिलती थी, ऐसा क्यों हुआ? कांग्रेस में हुड्डा ने सीएम रहते हुए यहां की जमीनों को सरकारी दामाद को दे दिया? अमेरिका में जाकर राहुल गांधी ने आरक्षण खत्म करने की बात कही और किस मुंह से कहीं, इसका जवाब दे? महिलाएं भी राहुल से सवाल कर रही है कि हिमाचल में 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वायदा किया और 1500 रुपए देने का वादा किया था।

सैलजा हुड्डा का हाथ मिलवाने पर कसा तंज

​​​​​​​राहुल गांधी रैली में सैलजा और हुड्डा का हाथ मिलवाते हुए नजर आए, जिसमें पर नायब सैनी ने चुटकी ली और कहा कि हाथ मिलाने से क्या होगा, जब दिलो में दरार है। उन्होने शोले फिल्म में एक्टर असरानी के डायलॉट वाली स्थिति कांग्रेस के नेताओं की बताई। जिसमें असरानी कहते है कि आधे ईधर जाओ, आधे उधर जाओ और बाकी मेरे पीछे आओ। कांग्रेस के पीछे कोई नहीं है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *