Haryana CM Nayab Singh Saini Congress MLA Vinesh Phogat Prize Money Approval Order | विनेश फोगाट के प्राइज मनी-प्लॉट को CM की मंजूरी: दोनों फाइलों पर सैनी के साइन हुए; खेल विभाग 4 करोड़, HSVP प्लॉट देगा – Haryana News

हरियाणा कांग्रेस विधायक और पूर्व रेसलर विनेश फोगाट को प्राइज मनी के 4 करोड़ और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के प्लॉट देने की सीएम नायब सैनी ने मंजूरी दे दी। अब स्पोर्ट्स विभाग की ओर से विनेश फोगाट को 4 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। हरियाणा शहरी विकास

.

विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक में विनेश रजत पदक जीतने से चूक गईं थीं। उस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि विनेश हरियाणा की बेटी हैं। उनकी उपलब्धि को ओलिंपिक रजत पदक विजेता के बराबर माना जाएगा। जो पुरस्कार रजत पदक विजेता दिया जाता है, वे सारे सम्मान विनेश को दिए जाएंगे।

सरकार ने विनेश को 3 ऑप्शन दिए थे

बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से विनेश फोगाट को दो प्राइज मिलने वाले हैं। उनमें 4 करोड़ रुपए का कैश के अलावा HSVP का एक महंगा प्लॉट भी शामिल है। CM नायब सैनी ने विनेश को इनाम पाने के 3 ऑप्शन दिए थे, जिसमें से विनेश ने खेल विभाग को चिट्ठी लिखकर 2 विकल्प चुने।

पेरिस ओलिंपिक में बाहर हुई थीं विनेश

विनेश 2024 के पेरिस ओलिंपिक में फाइनल मुकाबले तक पहुंची थीं, लेकिन 100 ग्राम बढ़े वजन की वजह से वह फाइनल मुकाबला खेलने से पहले ही बाहर हो गईं। इसके बाद CM नायब सैनी ने विनेश का सिल्वर मेडलिस्ट जैसा सम्मान करने का ऐलान किया था।

हालांकि, जब कुछ नहीं मिला तो विनेश ने विधानसभा के बजट सत्र में कहा था कि सरकार ने उन्हें सिल्वर मेडल के बराबर सम्मान देने की घोषणा की थी। 8 माह बीत गए, लेकिन कुछ नहीं मिला।

विधानसभा में खुद विनेश फोगाट ने प्राइज का उठाया था मुद्दा…

1. CM ने कहा था- सिल्वर मेडल का सम्मान देंगे

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट अपने गांव में बने स्टेडियम में बिजली, पानी और कोच की सुविधा नहीं होने का मुद्दा उठा रही थीं। ऐसे में बीजेपी के कुछ विधायकों ने उनके दावे को गलत बताया। इसके बाद विनेश ने सीएम सैनी से ही सवाल कर दिया। विनेश फोगाट ने कहा, “मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि उन्हें सम्मान दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

विनेश ने कहा, जब मैं पेरिस गई तो फाइनल में पहुंची। उसके बाद जो हुआ वो परमात्मा की मर्जी थी, और मैंने उसे स्वीकार कर लिया है। उस समय कई बातें की गईं, हमारे सीएम ने ऐलान किया था कि विनेश हमारी बेटी है और उसे सिल्वर मेडल का सम्मान दिया जाएगा।”

2. ‘आपकी जुबान मतलब पक्का वादा’

विनेश ने आगे कहा, “आज सदन में आप भी बैठे हैं मैं भी बैठी हूं। लोगों को पता होना चाहिए कि सच्चाई क्या है। आपने अपना वादा पूरा नहीं किया है। सर आपके सभी विधायक बोल रहे हैं कि आपकी जुबान मतलब वादा पक्का। मैं आपको वही दिखा रही हूं कि आपका वादा अधूरा है और आपको पूरे सदन के सामने यह बताना चाहिए। आपने जो सम्मान देने की बात की थी वह हमें अच्छा लगा था। सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा था।

यह बात पैसे की नहीं है सम्मान की है। प्रदेश में मुझे कई लोग बोलते हैं कि आपका तो कैश अवॉर्ड आ गया। तो मैंने उन्हें कहती हूं कि न आपका आया न मेरा आया। हम मिलकर यही लड़ाई लड़ेंगे।”

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *