Haryana CM Nayab Saini Administrative Secretary Review Meeting Update Rajesh Khullar Sumita Mishra | हरियाणा के बुजुर्ग फ्री में जा सकेंगे प्रयागराज महाकुंभ: सीएम सैनी ने किया ऐलान; 100 दिन के काम की समीक्षा की, पेडिंग काम पूरा करने के निर्देश – Haryana News

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की रिव्यू मीटिंग।

हरियाणा के 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रयागराज में लगे महाकुंभ में फ्री लेकर जाएगी। सीएम नायब सिंह सैनी ने यह ऐलान सरकार के 100 दिन के कामों की समीक्षा के लिए बुलाई गई रिव्यू मीटिंग में किया। सीएम

.

मीटिंग में सीएम ने सरकारी कार्यालय में सिटीजन चार्टर को लागू करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को कहा कि समयबद्ध तरीके से पात्र लाभार्थियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। इसके अलावा स्वच्छता अभियान के तहत अपने कार्यालयों में सफाई का ध्यान रखते हुए अधिकारी औचक निरीक्षण भी करें।

हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरे को लेकर प्रशासनिक सचिवों के साथ रिव्यू मीटिंग करते सीएम नायब सिंह सैनी।

हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरे को लेकर प्रशासनिक सचिवों के साथ रिव्यू मीटिंग करते सीएम नायब सिंह सैनी।

7 फरवरी को कैबिनेट के साथ प्रयागराज जाएंगे सीएम

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में सीएम नायब सैनी अपने सहयोगियों के साथ 7 फरवरी को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह महाकुंभ में जाएंगे।

इतना ही नहीं हरियाणा से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है।देशभर से करोड़ों श्रद्धालु वहां जाएंगे, हरियाणा से भी जाने वाले लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण को भी महाकुंभ का निमंत्रण मिला है। यह निमंत्रण उन्हें यूपी विधानसभा के अध्यक्ष की तरफ से भेजा गया है।

सरकार ने 30 हजार लोगों की व्यवस्था की

हरियाणा सरकार की ओर से प्रयागराज में महाकुंभ में जाने वाले हरियाणा के 30 हजार लोगों की व्यवस्था की गई है। महाकुंभ स्थल में सेक्टर-18 में उनके रहने और खाने का इंतजाम हरियाणा सरकार की ओर से किया गया है। आरएसएस के पर्यावरण गतिविधि संगठन ने इसके इंतजाम की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है।

महाकुंभ मेले को सिंगल प्लास्टिक मुक्त और हरित कुंभ बनाने के लिए गुरुग्राम आरएसएस के पर्यावरण गतिविधि संगठन के कार्यकर्ताओं की तरफ से 30 हजार थाली, 30 हजार थैले और 6 हजार गिलास भेजे गए हैं। पूरे प्रदेश से 60 हजार थाली, 40 हजार थैले और 10 गिलास भेजे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *