Haryana Civil Line Exam, Siwani Jitesh Jindal HCS 3rd Rank. | सिवानी के जितेश को HCS में मिला तीसरा रेंक: 2014 में 12वीं में भिवानी में रहे थे टॉप; पिता का दाल मिल का कारोबार – Bhiwani News


जितेश जिंदल को बधाई देते हुए शहरवासी।

हरियाणा के भिवानी के सिवानी मंडी कस्बे में प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी बाबूलाल जिंदल के बड़े भाई मुरारी लाल जिंदल के पोते जितेश जिंदल ने हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा में तीसरा रेंक हासिल किया है। जितेश की उपलब्धी पर कस्बे में उत्साह है। उनके घर पर

.

जानकारी के अनुसार जितेश जिंदल ने वर्ष 2014 में 12वीं में नॉन मेडिकल में भिवानी जिले में टॉप किया था। उसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ से बीटेक किया और फिर एलएनटी कंपनी में एक वर्ष तक कार्य किया। जितेश इसके बाद सिविल सर्विस की तैयारी में लग गया।

बता दें कि जितेश जिंदल के पिता त्रिलोक जिंदल एक व्यवसायी हैं और दाल मिल का कारोबार चलाते हैं। उन्होंने बताया कि जितेश ने हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा को दूसरी बार में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया। जितेश जिंदल ने हरियाणा सिविल सर्विस की इस परीक्षा में 675 अंकों में से 392.2 अंक हासिल करते हुए तीसरा रेंक प्राप्त किया है। अब आगे आईएएस की परीक्षा की तैयारी भी कर रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *