Haryana Chandigarh Punjab Himachal Today News Update | हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती: आवेदन 27 अगस्त तक कर सकेंगे, सबसे अधिक पोस्टें इंग्लिश सब्जेक्ट की – Haryana News


हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग में कॉलेज कैडर के असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती होगी। 26 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने 7 से 27 अगस्त तक आवेदन मांगे हैं। सबसे ज्यादा 613 पद अंग्रेजी व 316 पद जियोग्रा

.

भर्ती के तीन चरण होंगे। पहले चरण में 2 घंटे का स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। कटऑफ 25% रहेगी। अगर कुल पदों से चार गुना से कम अभ्यर्थी आवेदन करते हैं तो स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं होगा। इसके बाद सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट होगा। जो 150 अंक का होगा। इसकी कटऑफ 35% रहेगी। सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का वेटेज 87.5 प्रतिशत रहेगा। 7 अगस्त से आवेदन किए जा सकेंगे।

किस कैटेगरी में कितने पद

कैटेगरी पद
अनारक्षित 1273
एससी 429
बीसी ए361
बीसी बी137
ईडब्ल्यूएस 224

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *