महिला ने कहा कि जो मेरे साथ बीत रही है, मैं किसी को नहीं बता सकती।
हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप की FIR कराने वाली महिला पहली बार सामने आई। महिला ने रोते हुए वीडियो जारी कर कहा कि उसकी जान को खतरा है। डेढ़ साल से मुझ पर क्या बीत रही है, मैं किसी को नहीं बता सक
.
लोग मुझे गलत बता रहे हैं। मेरी फ्रेंड को उन्होंने डराकर झूठा बयान देने को मजबूर किया। घटना के दिन वो रूम में मौजूद थी। वो लोग उसे भी डरा रहे हैं। मैं जल्दी सारे सबूतों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगी।

मोहन लाल बड़ौली और रॉकी मित्तल पर महिला की शिकायत पर हिमाचल के कसौली थाने में 13 दिसंबर 2024 को गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है।
महिला की 4 अहम बातें
1. मेरा मरने का मन करता है महिला ने वीडियो जारी कर कहा- मैं आप सभी से अपना दर्द बताना चाहती हूं। मैं वो घटना बताना चाहती हूं, जो सोचने पर भी मरने का मन करता है। मेरे साथ जो बीती है, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती। मेरे साथ 2 लोगों ने 3 जुलाई 2023 की रात को कसौली में इतना गलत काम किया। उन पर हैवानियत सवार थी। उन्होंने अपनी उम्र का भी ख्याल नहीं रखा।
उनका नाम मैं आपको बताना चाहूंगी। उनका नाम सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। मोहन लाल बड़ौली और रॉकी मित्तल उर्फ जयभगवान जिसका नाम है। इन्होंने मेरे साथ इतना गलत किया है, मैं आपको नहीं बता सकती।
2. लोग मुझपर ही सवाल उठा रहे मुझे इतना डरा धमकाकर, सत्ता का डर दिखाकर डरा रखा है। मुझे मारने की धमकी दे रखी है। जो भी लोग मुझ पर सवाल उठा रहे हैं कि केस झूठा है। मैं आपसे जवाब चाहती हूं, जो मुझे झूठा कहते हैं। आपके घर में कोई बेटी हो, उसके साथ कोई बड़ी उम्र का आदमी ऐसा गलत करे तो क्या आप उसे ही गुनहगार बताएंगे? उस लड़की के ही बारे में गलत बोलेंगे? क्या वो गलत नहीं हो सकते? खैर, मेरे साथ तो गलत हुआ है।
3. मुझे फ्रेंड से ये उम्मीद नहीं थी मैं आपको एक और चीज बताना चाहूंगी। इस केस के 2 गवाह थे। एक मेरे बॉस और दूसरी मेरी फ्रेंड। वह उस रूम में थी। उसका एड्रेस मैंने किसी को नहीं दिया। उसका पता सिर्फ होटल के पास था। इन लोगों ने उसका पता निकलवाकर डरा धमकाकर उसे झूठे बयान के लिए मजबूर किया। मैं उसका दर्द समझ सकती हूं। वो मुझे कितना डरा रहे हैं, ये मैं जानती हूं। मुझे मेरी सेफ्टी को लेकर खतरा है। उन्होंने मेरी फ्रेंड को झूठा बयान देने को मजबूर किया, मुझे उससे ये उम्मीद नहीं थी।
4. ये लोग मेरा एड्रेस भी निकाल सकते हैं फ्रेंड ये भी बोला कि कसौली से आने के बाद हम एक दूसरे से नहीं मिले। उसे ये तो याद होगा ना कि इन लोगों ने हमें फोन कर पंचकूला बुलाया था। वहां हमारे खिलाफ झूठी शिकायत दी थी। हमें फंसाने की कोशिश की थी। मेरे देशवासियों, महिला आयोग और भारत पुलिस से विनती है कि मेरे एड्रेस किसी को ना दीजिएगा, मेरी जान को खतरा है। वो लोग जब मेरी फ्रेंड का पता निकाल सकते हैं, तो मेरा भी निकाल सकते हैं।
दूसरी बात मैं आप लोगों से बस रिक्वेस्ट कर रही हूं कि मेरा साथ दीजिए। अपनी लड़ाई आधी नहीं छोड़ सकती। आने वाले समय में मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगी, जिसमें मै सारे सबूतों के साथ उनके सामने आऊंगी। इस टाइम मुझे बहुत खतरा है, इसलिए मैं सामने नहीं आ रही थी। इन लोगों ने मुझे झूठा फंसा दिया, प्लीज मेरी मदद कीजिए।
अब सिलसिलेवार मोहन लाल बड़ौली और रॉकी मित्तल पर आरोप और गवाहों ने क्या कहा, वह जानिए
बड़ौली पर नौकरी और रॉकी पर मॉडल बनाने का आरोप मोहन बड़ौली और रॉकी मित्तल पर 13 दिसंबर 2024 को गैंगरेप की FIR दर्ज की गई थी। 14 जनवरी को अचानक इसकी FIR की कॉपी सामने आ गई। जिसमें पीड़ित महिला ने कहा कि वह सहेली और अपने बॉस अमित के साथ घूमने कसौली गई थी। वहां होटल में बड़ौली और रॉकी मित्तल मिले। जो उसे व उसकी सहेली को कमरे में ले गए।
जहां बड़ौली ने नौकरी और रॉकी मित्तल ने मॉडल बनाने का झांसा देकर जबरन शराब पिलाई और फिर गैंगरेप कर कमरे से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पंचकूला में बुलाकर किसी केस में फंसाने की कोशिश की।

केस की गवाह बोली– कोई गैंगरेप नहीं हुआ 15 जनवरी को पीड़ित महिला ने जिस सहेली को गवाह बनाया, वह पंचकूला में मीडिया के सामने आई। उसने कहा कि कसौली के होटल में वह सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से मिली थी। वह न तो मोहन बड़ौली को जानती है और न ही उसने उन्हें वहां देखा। मुझे तो केस दर्ज होने के बाद पता चला कि मुझे गवाह बनाया है।
इनका कुछ इश्यू है। इन्होंने कहा कि पैसे मिलेंगे और बॉस (अमित बिंदल) को टिकट मिलेगी। सहेली ने कहा कि अगर इतने बड़े होटल में गैंगरेप होता तो क्या वह चिल्लाती नहीं। आसपास के लोगों को पता नहीं चलता। यह पूरा मामला झूठा है। मैं शराब भी नहीं पीती।

अमित बिंदल ने कहा- गैंगरेप का मुझे पता नहीं 16 जनवरी को पीड़ित महिला के बॉस अमित बिंदल ने दावा किया कि गैंगरेप वाली घटना के दिन मोहन बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल उसी होटल में रुके थे। वह भी पीड़िता और उसकी सहेली के साथ घूमने कसौली गए थे। वह और दोनों महिलाएं अलग-अलग कमरे में रुके थे। इस दौरान गैंगरेप हुआ या नहीं, इसके बारे में उन्हें पता नहीं है। बड़ौली से राजनीतिक झगड़े पर बिंदल ने कहा कि राजनीति में कोई परमानेंट दोस्त या दुश्मन नहीं होता। मिलीभगत पर बिंदल ने कहा कि जब पीड़िता सामने आई तो सारी सच्चाई का पता चल जाएगा।

——————-
मोहन लाल बड़ौली से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा BJP अध्यक्ष-सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप की FIR:महिला बोली- कसौली में होटल के कमरे में जबरन शराब पिलाई, बारी-बारी से रेप किया

हरियाणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली (61) और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंगरेप की FIR दर्ज हुई है। ये केस हिमाचल के कसौली पुलिस थाने में 13 दिसंबर 2024 को दर्ज हुआ था, जिसकी जानकारी अब सार्वजनिक हुई है। पढ़ें पूरी खबर
हरियाणा BJP अध्यक्ष गैंगरेप केस, गवाह का खुलासा:पीड़िता-उसके बॉस मिले हुए, टिकट का चक्कर; रेप होता तो चिल्लाती, मैं बड़ौली को नहीं जानती

हरियाणा BJP के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप केस की गवाह मीडिया के सामने आई। बुधवार को पंचकूला में कॉन्फ्रेंस कर पीड़िता की सहेली ने कहा कि वह कसौली के होटल में सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से मिली थी। वह न तो मोहन बड़ौली को जानती है और न ही उसने उन्हें वहां देखा। पढ़ें पूरी खबर