Haryana BJP President Mohan Baroli Singer Rocky Mittal Gang Rape Case Court Invoice File News Update | बड़ौली गैंगरेप केस की कोर्ट ने मंगाई फाइल: सोलन कोर्ट में 22 मार्च को सुनवाई, क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ पीड़िता ने दी थी चुनौती – Panchkula News


हरियाणा ‌BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की मुश्किलें बढ़ सकती है। हिमाचल के सोलन की सेशन कोर्ट ने महिला द्वारा दर्ज कराए गए गैंगरेप केस को रद्द करने के आदेशों से संबंधित फाइल मंगवाई गई।

.

मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी। महिला की ओर से उनके वकील एएस गुजराल और गौरव चराया कोर्ट में हुए पेश। बता दें कि बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर महिला ने होटल में गैंगरेप करने का आरोप लगाया था।

इस मामले में हाल ही में कसौली की कोर्ट ने एफआईआर रद्द करने के आदेश दिए गए थे, जिसे महिला ने सोलन सेशन कोर्ट में चैलेंज किया है। इससे पहले कोर्ट ने पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया था, जिसमें कसौली पुलिस ने केस में सबूत नहीं मिलने के बाद क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी।

इस पर कोर्ट ने दो बार महिला के दोनों एड्रेस पर समन जारी किए, ताकि महिला के बयान कलमबद्ध करने के बाद इस केस की क्लोजर रिपोर्ट पर फैसला लिया जा सके। मगर महिला ने दोनों बार समन रिसीव नहीं किए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *