Haryana BJP Mohan Lal Badoli Rocky Mittal Rape Case Himachal police investigation Update | हरियाणा BJP अध्यक्ष-रॉकी पर गैंगरेप साबित करना मुश्किल: मेडिकल नहीं कराया, करीब डेढ़ साल बाद शिकायत, न CCTV फुटेज, होटलकर्मियों को कुछ याद नहीं – Solan News

मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर कसौली पुलिस थाने में 13 दिसंबर 2024 को मामला दर्ज हुआ था।

हरियाणा के BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर कसौली में गैंगरेप की FIR तो हो गई लेकिन इसे साबित करना हिमाचल पुलिस के लिए मुश्किल होता जा रहा है।

.

इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि जिस महिला ने गैंगरेप के आरोप लगाए, वह मेडिकल करवाने से ही मुकर गई। फिर FIR भी 529 दिन देरी से दर्ज कराई गई।

जिस सरकारी होटल में गैंगरेप के आरोप हैं, वहां अब उस दिन की रिकॉर्डिंग भी नहीं है। पुलिस ने होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की लेकिन अब उन्हें भी कुछ याद नहीं। ऐसे में केस को कोर्ट में साबित करने से पहले जांच में ही हिमाचल पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग रहा।

पुलिस ने मेडिकल कराने को कहा, महिला ने इनकार किया परवाणु की DSP मेहर पंवर ने कहा कि गैंगरेप के आरोप लगाने वाली महिला से हमने मेडिकल करवाने को कहा था। मगर, उसने इनकार कर दिया। गैंगरेप साबित करने के लिए यही पुलिस के पास सबसे बड़ा सबूत होना था।

3 जुलाई 2023 को गैंगरेप, 13 दिसंबर 2024 को शिकायत की महिला ने कहा कि उसके साथ 3 जुलाई 2023 को गैंगरेप हुआ। तब वह होटल रोज कॉमन में ठहरी हुई थी। हालांकि महिला ने इसकी शिकायत 13 दिसंबर को दर्ज कराई। इतनी लेट शिकायत की कोई वजह भी उसने पुलिस को नहीं बताई। पुलिस ने उसी दिन केस तो दर्ज कर दिया लेकिन सबूत ढूंढने की चुनौती पैदा हो गई।

होटल में सिर्फ 45 दिन की CCTV मिली महिला के मुताबिक उसका गैंगरेप कसौली के होटल रोज कॉमन में हुआ। यह होटल हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HPTDC) का है। गैंगरेप का केस दर्ज करने के बाद पुलिस सीधे होटल पहुंची। पुलिस उस दिन यानी 3 जुलाई 2023 की CCTV फुटेज देखना चाहती है। जिससे इन सबकी मौजूदगी के सबूत मिल सके। हालांकि होटल में कहा गया कि यहां सिर्फ 45 दिन की फुटेज ही रहती है। वहीं केस 529 दिन बाद दर्ज कराया गया।

होटल में कमरा- बैडशीट, शराब के गिलास जैसे सबूत भी खत्म किसी भी केस के मामले में अक्सर पुलिस घटना वाली जगह से भी सबूत इकट्‌ठा करती है। इस केस में भी पुलिस को होटल का कमरा, वहां की बैड या बैडशीट, शराब के गिलास, बोतल के अलावा बाकी चीजों की जरूरत थी ताकि इन सबके एक साथ कमरे में होने और रेप के सबूत मिलते। हालांकि देरी से शिकायत की वजह से कुछ नहीं मिला।

होटलकर्मियों को भी कुछ याद नहीं पुलिस ने इस मामले में होटल रोज कॉमन में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की। उसमें भी कुछ नहीं मिला। जिस भी कर्मचारी को पूछा गया, उसने कहा कि इतनी पुरानी बात है, उन्हें अब कुछ याद नहीं है। न ही उस दिन कोई ऐसा हंगामा वगैरह मचा कि उन्हें यह याद रह सके। उन्होंने सबको रूटीन गेस्ट की तरह ही ट्रीट किया।

गैंगरेप के सबूत जुटाने के लिए हिमाचल पुलिस ने क्या किया पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जब मौके से सबूत नहीं मिले तो वह पीड़ित महिला और दोनों आरोपियों, मोहन बड़ौली व रॉकी मित्तल को लेकर होटल गए। वहां भी उनसे पूछताछ की गई। हालांकि अभी तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है।

************************

मोहन लाल बड़ौली से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

बड़ौली सुर्खियां पाने वाले हरियाणा BJP के तीसरे बड़े नेता:संदीप सिंह यौन शोषण तो बराला बेटे के कारण घिरे; 7 साल में 3 विवाद

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली पिछले 7 साल में हरियाणा के ऐसे तीसरे बड़े पार्टी नेता हैं, जो महिलाओं से जुड़े अपराध में फंसे हैं। उनसे पहले खेल मंत्री रहे संदीप सिंह पर महिला कोच से छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ। इससे पहले सुभाष बराला भी अध्यक्ष रहते सुर्खियों में आए। पढ़ें पूरी खबर

हरियाणा BJP अध्यक्ष-सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप की FIR:महिला बोली- कसौली में होटल के कमरे में जबरन शराब पिलाई, बारी-बारी से रेप किया

हरियाणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली (61) और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंगरेप की FIR दर्ज हुई है। ये केस हिमाचल के कसौली पुलिस थाने में 13 दिसंबर 2024 को दर्ज हुआ था, जिसकी जानकारी अब सार्वजनिक हुई है। पढ़ें पूरी खबर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *