Haryana BJP Mohan Badoli Himachal Gangrape Case Vinesh Phogat Vs Ram Chander Jangra| Sonipat News | बड़ौली गैंगरेप केस, हरियाणा की राजनीति गर्माई: विनेश फोगाट बोलीं- BJP वालों की तो हर दूसरे दिन वीडियो आती है; जांगड़ा बोले– सब प्लांटेड – Panchkula News

भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने बड़ौली पर आरोप लगाने वाली महिला पर सवार उठाए। वहीं कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने

हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन बड़ौली पर गैंगरेप की FIR के बाद प्रदेश में राजनीति गर्माने लगी है। इस मामले में ओलिंपियन रेसलर कांग्रेस MLA विनेश फोगाट ने कहा– ‘’भारतीय जनता पार्टी का तो हर दूसरे दिन का काम है, उनके किसी न किसी नेता की वीडियो आती है। हिमाचल

.

वहीं BJP के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि ये प्लांटेड काम होते हैं। 2023 से 2025 तक ये लोग (रेप की FIR कराने वाली महिला) कहां थे। इसमें कोई दम नहीं होता।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कसौली में बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर 13 दिसंबर 2024 को गैंगरेप की FIR दर्ज हुई है। जिसमें पीड़ित महिला का आरोप है कि 3 जुलाई 2023 को कसौली के होटल रोज कॉमन में उसे पहले जबरन शराब पिलाई गई। फिर बड़ौली और रॉकी ने गैंगरेप किया।

बड़ौली गैंगरेप केस में अब तक क्या–क्या हुआ

14 जनवरी को FIR सामने आई, नौकरी–मॉडलिंग के बहाने गैंगरेप किया मोहन बड़ौली और रॉकी मित्तल पर 13 दिसंबर को FIR हुई लेकिन इसका किसी को पता नहीं था। 14 जनवरी को अचानक इसकी FIR की कॉपी सामने आ गई। जिसमें पीड़ित महिला ने कहा कि वह सहेली और अपने बॉस अमित के साथ घूमने कसौली गई थी।

वहां होटल में बड़ौली और रॉकी मित्तल मिले। जो उसे व उसकी सहेली को कमरे में ले गए। जहां बड़ौली ने नौकरी और रॉकी मित्तल ने मॉडल बनाने का झांसा देकर जबरन शराब पिलाई और फिर गैंगरेप कर कमरे से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पंचकूला में बुलाकर किसी केस में फंसाने की कोशिश की।

हिमाचल पुलिस ने कहा– पीड़िता ने मेडिकल नहीं कराया, CCTV भी नहीं मिली इस मामले में हिमाचल पुलिस के सोलन SP गौरव सिंह और परवाणु DSP मेहर पंवर के बयान सामने आए। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला ने मेडिकल नहीं कराया। जब वे होटल गए तो केस करीब डेढ़ साल बाद दर्ज होने की वजह से वहां सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली। वहां सिर्फ एक-डेढ़ महीने की फुटेज ही रिजर्व रखी जाती है। पुलिस को होटल के कमरे से भी कोई सबूत नहीं मिले।

15 जनवरी को सहेली सामने आई, बोली– कोई गैंगरेप नहीं हुआ अगले ही दिन पीड़ित महिला ने जिस सहेली को गवाह बनाया, वह पंचकूला में मीडिया के सामने आई। उसने कहा कि कसौली के होटल में वह सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से मिली थी। वह न तो मोहन बड़ौली को जानती है और न ही उसने उन्हें वहां देखा। मुझे तो केस दर्ज होने के बाद पता चला कि मुझे गवाह बनाया है।

इनका कुछ इश्यू है। इन्होंने कहा कि पैसे मिलेंगे और बॉस (अमित बिंदल) को टिकट मिलेगी। सहेली ने कहा कि अगर इतने बड़े होटल में गैंगरेप होता तो क्या वह चिल्लाती नहीं। आसपास के लोगों को पता नहीं चलता। यह पूरा मामला झूठा है। मैं शराब भी नहीं पीती।

16 जनवरी: अमित बिंदल सामने आए, कहा-गैंगरेप का मुझे पता नहीं अगले दिन पीड़ित महिला के बॉस अमित बिंदल सोनीपत में मीडिया के सामने आए। अमित ने दावा किया कि गैंगरेप वाली घटना के दिन मोहन बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल उसी होटल में रुके थे। वह भी पीड़िता और उसकी सहेली के साथ घूमने कसौली गए थे। वह और दोनों महिलाएं अलग-अलग कमरे में रुके थे। इस दौरान गैंगरेप हुआ या नहीं, इसके बारे में उन्हें पता नहीं है। बड़ौली से राजनीतिक झगड़े पर बिंदल ने कहा कि राजनीति में कोई परमानेंट दोस्त या दुश्मन नहीं होता। मिलीभगत पर बिंदल ने कहा कि जब पीड़िता सामने आई तो सारी सच्चाई का पता चल जाएगा।

गैंगरेप केस पर बड़ौली ने क्या कहा था भाजपा अध्यक्ष बड़ौली ने इस मामले पर सिर्फ FIR सामने आने के दिन ही मीडिया से बात की। उन्होंने कहा था कि यह राजनीतिक स्टंट है। पूरा मामला झूठा है। इसका वास्तविकता से कोई लेना–देना नहीं है। हालांकि इसके बाद बड़ौली ने मीडिया से दूरी बना रखी है।

**********************

मोहन लाल बड़ौली से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

हरियाणा BJP अध्यक्ष-सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप की FIR:महिला बोली- कसौली में होटल के कमरे में जबरन शराब पिलाई, बारी-बारी से रेप किया

हरियाणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली (61) और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंगरेप की FIR दर्ज हुई है। ये केस हिमाचल के कसौली पुलिस थाने में 13 दिसंबर 2024 को दर्ज हुआ था, जिसकी जानकारी अब सार्वजनिक हुई है। पढ़ें पूरी खबर

हरियाणा BJP अध्यक्ष गैंगरेप केस, गवाह का खुलासा:पीड़िता-उसके बॉस मिले हुए, टिकट का चक्कर; रेप होता तो चिल्लाती, मैं बड़ौली को नहीं जानती

हरियाणा BJP के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप केस की गवाह मीडिया के सामने आई। बुधवार को पंचकूला में कॉन्फ्रेंस कर पीड़िता की सहेली ने कहा कि वह कसौली के होटल में सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से मिली थी। वह न तो मोहन बड़ौली को जानती है और न ही उसने उन्हें वहां देखा। पढ़ें पूरी खबर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *