Haryana BJP Manifesto 2024 Analysis; Agniveer Jobs | Laado Laxmi Yojana | BJP के हरियाणा में 20 वादों का एनालिसिस: 5 कांग्रेस जैसे, 1.28 करोड़ महिला वोटर्स को टारगेट किया; पेंशन बढ़ाने पर सस्पेंस – Haryana News

रोहतक में बीजेपी के प्रदेश मीडिया सेंटर में संकल्प पत्र जारी करते अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और सीएम नायब सैनी समेत अन्य नेता।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस पत्र में पार्टी की ओर से 20 वादे किए गए हैं। इनमें से 5 वादे ऐसे हैं, जो कांग्रेस के वादों जैसे ही हैं। इसमें 18 से 60 साल की 78 लाख महिलाओं को हर महीने आर्थिक मदद, शहरी और

.

कांग्रेस की तरह बीजेपी को भी इन वादों को पूरा करने के लिए हजारों करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा BJP की 15 ऐसे वादे हैं जो कांग्रेस के वादों से पूरी तरह से अलग हैं।

वहीं बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) से दूरी बनाई है, जबकि कांग्रेस ने सरकार बनने पर इसे हरियाणा में बहाल करने का वादा किया।

भाजपा ने अपने 20 सूत्रीय संकल्प पत्र में 2 केंद्र की योजनाओं को शामिल किया है। केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण और नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत के साथ कई रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत शामिल है।

अब पढ़िए BJP के कांग्रेस जैसे वादों की पूरी डिटेल…

1. लाडो लक्ष्मी योजना से 78 लाख महिला वोटरों को साधा बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र के जरिए हरियाणा की 78 लाख महिला वोटरों को साधने की कोशिश की है। हालांकि कांग्रेस की ओर से भी 18 से 60 साल तक की महिलाओं को साधने के लिए 2000 रुपए प्रति महीना देने का वादा किया गया है।

बीजेपी ने इसे 100 रुपए बढ़ाकर 2100 रुपए प्रति माह कर दिया है। बीजेपी की अगर सरकार बनती है तो इस वादे को पूरा करने के लिए करीब 20 हजार करोड़ रुपए सालाना खर्च आएगा।

2. हर घर गृहिणी योजना तहत 500 में सिलेंडर बीजेपी का ये वादा कांग्रेस की तरह ही है। कांग्रेस ने अपने 7 वादों में 49 लाख के करीब महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर का वादा किया है। बीजेपी ने भी अपने संकल्प पत्र में इसे शामिल किया है।

इस योजना के जरिए हर गैस सिलेंडर पर 334 रुपए सरकार को अपने खजाने से भरने होंगे। इससे सालाना 2000 करोड़ के करीब वित्तीय बोझ पड़ेगा।

3. पेंशन बढ़ोतरी पर बीजेपी का सस्पेंस हरियाणा में बीजेपी ने वृद्धा, दिव्यांग और विधवा पेंशन पर सस्पेंस बनाकर रखा है। संकल्प में बीजेपी ने कहा है कि वह DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि का फैसला लेगी।

जबकि कांग्रेस ने तीनों वर्गों को 6000 रुपए मासिक पेंशन दिए जाने का ऐलान किया है। हरियाणा में करीब 35 लाख लोग ऐसे हैं, जो इन पेंशन का लाभ ले रहे हैं। इन लाभार्थियों को बीजेपी अभी 3000 रुपए मासिक दे रही है। इस पर अभी सरकारी खजाने से 13 हजार करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं।

4. गरीबों को आवास बीजेपी ने संकल्प पत्र में 5 लाख गरीबों को आवास देने का संकल्प लिया है। इसमें प्रति वर्ष 1.80 लाख आय वाले परिवारों को साधने का प्रयास किया है। इस योजना से सूबे के खजाने पर करीब 1400 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। वहीं कांग्रेस ने 3.08 गरीबों को 100 वर्ग का प्लॉट और दो कमरों का घर देने का वादा किया है।

5. 2 लाख युवाओं को पक्की नौकरी कांग्रेस की तरह बीजेपी ने भी 2 लाख युवाओं को पक्की नौकरी देने का वादा किया है। इससे 900 करोड़ का खर्च बढ़ेगा।

इसके अलावा 5 लााख युवाओं के लिए अन्य रोजगाार के अवसर भी पैदा करेंगे और नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना के माध्यम से मासिक स्टाइपेंड की सहायताा भी उपलब्ध कराएंगे। युवाओं को रिझाने की वजह यह है कि हरियाणा में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा रहा है।

चाहे लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, सब में राजनीतिक दल इसको प्रमुखता से उठाते हैं। इसको देखते हुए हर चुनाव में राजनीतिक दल अपने-अपने घोषणा पत्र में इसे प्रमुखता से शामिल करते हैं।

मुफ्त इलाज से 1.09 करोड़ को साधा हरियाणा में 1.09 करोड़ लोगों के आयुष्मान-चिरायु कार्ड हैं। पिछले 6 सालों में 15.54 लाख लोगों ने 5 लाख रुपए फ्री इलाज का लाभ लिया है। इस योजना में 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा पैसे खर्च किए जा चुके हैं। बीजेपी ने इसे अपने संकल्प पत्र में अब 10 लाख कर दिया है। इससे खर्च बढ़ेगा।

भाजपा ने संकल्प पत्र में चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देने का वादा किया है।

केंद्र सरकार के सहयोग से बीजेपी के 2 संकल्प हरियाणा बीजेपी ने अपने 20 सूत्रीय संकल्प पत्र में 2 ऐसी योजनाओं को शामिल किया है, जिसमें वह केंद्र सरकार की मदद लेगी। पहला वादा भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण व नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत और दूसरा वादा भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत शामिल है।

इन योजनाओं के जरिए बीजेपी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के गढ़ को टारगेट किया है। इनसे पलवल, झज्जर, बहादुरगढ़, खरखौदा को साधने की कोशिश की है। पानीपत बीजेपी का गढ़ है, जिसको इन योजनाओं के जरिए मजबूत करने पर बीजेपी ने फोकस किया है।

इन योजनाओं से साधे 21% दलित वोट बैंक हरियाणा में लोकसभा चुनाव में दलित वोट बैंक से दूर हुई बीजेपी ने इस बार अपने संकल्प पत्र में इस वर्ग पर खासा फोकस किया है। इस 21% वोट बैंक को साधने के लिए भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों के हरियाणा के छात्रों को पूर्ण छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है।

वहीं सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की मुद्रा योजना के अतिरिक्त 25 लाख रुपए तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी। इसके जरिए ओबीसी और एससी को साधने की कोशिश की है।

किसानों के लिए 24 फसलों पर MSP हरियाणा में 80% लोग खेती-किसानी से जुड़े हुए हैं। इस आबादी को साधने के लिए बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद किए जाने का वादा किया है। हालांकि इसका ऐलान मुख्यमंत्री नायब सैनी पहले ही कर चुके हैं। इसके अलावा बीजेपी ने किसानों के लिए ये भी संकल्प लिया है कि वह पट्‌टेदारों को भूमि पर मालिकाना हक दिलाएंगे।

36 बिरादरी साधने के लिए बनेगा बोर्ड हरियाणा में छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) को भी साधने की कोशिश की है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड बनाने का वादा किया है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के ड्रीम प्रोजेक्ट दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क का भी संकल्प पत्र में जिक्र किया है।

ये खबर भी पढ़ें….

भाजपा के हरियाणा चुनाव संकल्प पत्र में 20 वादे:अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी, महिलाओं को ₹2100 महीने, यह कांग्रेस से 100 रुपए ज्यादा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को हरियाणा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र में अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी दी गई है। महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा किया है। यह राशि कांग्रेस के कल जारी घोषणा पत्र से 100 रुपए ज्यादा है। इसमें 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने जैसी 20 बातें हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *