Haryana BJP Leader Captain Abhimanyu attacked opposition parties in Hisar | हिसार में कैप्टन अभिमन्यु का विपक्षी दलों पर तंज: कहा- माफिया की तरह पार्टी चला रहे जजपा, कांग्रेस और इनेलो – Hisar News

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु मीडिया से बातचीत करते हुए।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज हिसार में हरियाणा के विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा इनको बस अपने परिवार से सरोकार है। यह परिवार के बारे में सोचते हैं जनता से इनको कोई लेना देना नहीं है। इनके बच्चे चाहे कितने से अय

.

कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस नेताओं के दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि जब तक मतगणना नहीं हो जाती, तब तक उन्हें दावे व आंकलन करने का अधिकार है लेकिन ये केवल दावे ही रहने वाले हैं। कांग्रेस सांगठनिक रूप से कोई पार्टी नहीं है।

हरियाणा में भाजपा के अलावा कोई ऐसा दल नहीं है जिसके पास नीति या विजन हो। कांग्रेस, इनेलो व जजपा पार्टियां न होकर एक परिवारवादी संगठन है। जिस तरह कोई माफिया अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाता है, उसी तरह ये दल अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हैं। भाजपा ऐसी पार्टी है, जिसके पास नीति व कार्यक्रम हैं और जनता की सोच है।

हिसार में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते कैप्टन अभिमन्यु।

हिसार में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते कैप्टन अभिमन्यु।

एक्जिट पोल के रूझानों से साफ होंगे 400 पार

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि देशभर की जनता ने लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह से भाग लिया और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 10 वर्ष की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है। एक्जिट पोल के रुझान भी यही बता रहे हैं कि भाजपा 400 पार के संकल्प को पूरा करते हुए तीसरी बार केन्द्र में सरकार बनाने जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने 10 वर्ष के शासनकाल में धारा 370 हटाने, तीन तलाक कानून खत्म करने, सीएए लागू करने, राम मंदिर निर्माण सहित अनेक कड़े फैसले लिए वहीं जनता के हर वर्ग के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की। यही वजह है कि जनता का हर वर्ग प्रधानमंत्री के नेतृत्व से खुश है।

कांग्रेस पर किया पलटवार-कहा दक्षिण में बढ़ा ग्राफ

कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो कांग्रेसी कहते थे कि भाजपा दक्षिण में साफ व उत्तर में हाफ हो गई है, उन्हें हम बता देना चाहते हैं कि दक्षिण में भाजपा का बढ़ा ग्राफ, उत्तर भारत भाजपा के साथ और हरियाणा में कांग्रेस की हालत खराब हो गई है।

हिसार लोकसभा सीट के बारे में पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यहां पर कमल के फूल को विजयी बनाना हमारा मकसद था, जिसे हम हासिल कर चुके हैं। केवल हिसार ही नहीं बल्कि हरियाणा में कमल का फूल लहराएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी व अन्य द्वारा इंडिया गठबंधन के 295 सीटें जीतने के दावे पर प्रतिक्रिया जताते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यात्राएं तो करते हैं लेकिन वे जनता की नब्ज को नहीं समझ पा रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *