Haryana BJP CM Formula Explained; Nayab Singh Saini | Manohar Lal Khattar | सैनी को विधायक दल नेता चुनने की इनसाइड स्टोरी: बड़ौली ने बेदी को पर्ची पकड़ाई; ऑब्जर्वर मोहन ने विज से पूछा, शाह ने ऐलान किया – Haryana News

हरियाणा में BJP विधायक दल का नेता चुनने के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने नायब सैनी को गुलदस्ता दिया।

हरियाणा में नायब सैनी कल (17 अक्टूबर) दूसरी बार CM की शपथ लेने जा रहे हैं। उन्हें बुधवार को विधायक दल का नेता चुना गया। इसको लेकर पंचकूला में BJP के ऑफिस में विधायक दल की मीटिंग हुई, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री म

.

मीटिंग में नायब सैनी के नाम की पर्ची नरवाना से ‌‌‌‌‌विधायक कृष्ण कुमार बेदी ने खोली। उन्हें ये पर्ची पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने पकड़ाई। इसके बाद ऑब्जर्वर मोहन यादव ने अनिल विज समेत अन्य विधायकों को पूछा। विधायकों की सहमति के बाद अमित शाह ने खड़े होकर नायब सैनी के नाम का ऐलान किया।

इसके बाद अमित शाह और मोहन यादव के साथ नायब सैनी हरियाणा राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया।

चंडीगढ़ में BJP की विधायक दल की मीटिंग में मौजूद केंद्रीय मंत्री अमित शाह, मनोहर लाल खट्‌टर और नायब सैनी समेत विधायक।

चंडीगढ़ में BJP की विधायक दल की मीटिंग में मौजूद केंद्रीय मंत्री अमित शाह, मनोहर लाल खट्‌टर और नायब सैनी समेत विधायक।

विधायक दल मीटिंग में क्या-क्या हुआ, विस्तार से पढ़िए…

1. अमित शाह ने विधायकों और नेताओं को पगड़ी पहनाई 12 बजकर 45 मिनट पर अमित शाह पंचकूला में पंचकमल ऑफिस पहुंचे। जहां विधायक अनिल विज, पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।

करीब 1 बजे अमित शाह मीटिंग हॉल में पहुंचे। जहां उन्होंने सभी विधायकों को पगड़ी पहनाने के बाद वन टू वन परिचय लिया।

2. कृष्ण बेदी को बड़ौली ने सौंपी पर्ची 1 बजकर 20 मिनट पर कृष्ण बेदी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने एक पर्ची दी। पर्ची में विधायक दल के नेता के रूप में नायब सैनी का नाम था। इसके बाद कृष्ण बेदी ने मीटिंग में नायब सैनी को नेता चुनने का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव पर MP के सीएम मोहन यादव ने अनिल विज को कहा कि इस पर आपका क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद बाकी विधायकों से भी इस बारे में पूछा गया।

3. विधायकों ने नायब सैनी के नाम पर सहमति जताई बेदी ने कहा कि हमने इन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है। इसके बाद सभी विधायकों ने नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर अपनी सहमति जताई।

4. शाह ने थपथपाई सैनी की पीठ 1.30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नायब सैनी के नाम का ऐलान किया। नाम का ऐलान होने के बाद नायब सैनी कुर्सी से उठकर शाह की तरफ गए। जहां वह शाह से मिले। शाह ने नायब सैनी की पीठ थपथपाई और गुलदस्ता दिया। इसके बाद अमित शाह दोपहर करीब 2 बजे सीएम नायब सैनी को साथ लेकर राजभवन की ओर रवाना हो गए। जहां सरकार बनाने का दावा पेश किया गया।

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अमित शाह ने नायब सिंह सैनी की पीठ थपथपाई।

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अमित शाह ने नायब सिंह सैनी की पीठ थपथपाई।

ये खबर भी पढ़ें….

नायब सैनी ही रहेंगे हरियाणा के CM:शाह की मौजूदगी में नाम तय; राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया, शपथ कल

हरियाणा में नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। बुधवार (16 अक्टूबर) को पंचकूला में BJP विधायक दल की मीटिंग में उन्हें नेता चुना गया। मीटिंग में विधायक कृष्ण बेदी ने नायब सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका अनिल विज और आरती राव ने समर्थन किया। फिर सभी विधायकों ने नायब सैनी के नाम पर सहमति दे दी। (पूरी खबर पढ़ें)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *