haryana-bjp-chief-rocky-mittal-rape-case-developments | हरियाणा पुलिस ने हनीट्रैप आरोपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस रुकवाई: बेल पर छूटी युवती को नोटिस थमाया; BJP अध्यक्ष पर गैंगरेप केस कराया था – Haryana News

युवती से नोटिस पर साइन कराता पुलिस अधिकारी।

हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोक दिया। युवती रविवार को पंचकूला के एक होटल में अपने वकील के साथ पहुंची थी। पुलिस को इसकी भनक लगी तो अधिकारी भ

.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आपको इसकी परमिशन नहीं है। रॉकी मित्तल ने भी युवती समेत अन्य के खिलाफ हनीट्रैप का केस दर्ज कराया हुआ है। युवती अभी जमानत पर है। मैं यहां नोटिस देने के लिए आया हूं। युवती जहां कहेगी, वहां पूछताछ की जाएगी। इसके बाद वहां से पुलिस और युवती दोनों चले गए।

बता दें कि बड़ौली और रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंगरेप केस को कसौली कोर्ट ने खारिज कर दिया था। पुलिस ने सबूत न मिलने पर कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। युवती ने सोलन कोर्ट में इसे चैलेंज किया है।

पुलिस के सामने अपना पक्ष रखती युवती।

पुलिस के सामने अपना पक्ष रखती युवती।

पुलिस के आने से पहले युवती की 3 अहम बातें…

  • 1. दोस्त, बॉस के साथ कसौली घूमने गई थी: युवती ने कहा- मैं बड़ौली रेप केस की पीड़िता हूं। मैं अपनी दोस्त के साथ अपने बॉस अमित बिंदल के साथ कसौली गई थी। वहां हम एक होटल में रुके थे। शाम करीब 6-7 बजे हम होटल के गार्डन में घूम रहे थे। वहां हमारी मुलाकात सिंगर रॉकी मित्तल और मोहन लाल बड़ौली से हुई। मैं उन्हें नहीं जानती थी, लेकिन मेरी दोस्त सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है, इसलिए उसने रॉकी मित्तल को पहचान लिया।
  • 2. कमरे में ले गए, ड्रिंक ऑफर की: फिर हमारी बातचीत शुरू हो गई। इस दौरान बड़ौली ने बताया कि वह नेता और मंत्री है। फिर उन्होंने कहा कि हम कमरे में बैठकर बात कर सकते हैं, और हम कमरे में चले गए। कमरे में उन्होंने हमें ड्रिंक ऑफर की, और हमने पी ली। इसके बाद उन्होंने मुझसे छेड़छाड़ शुरू कर दी। हमने उन्हें मना किया, लेकिन जब हमने विरोध किया तो उन्होंने हमें डराया और धमकाया।
  • 3. नौकरी और गाने में रोल का ऑफर दिया: वो मुझे जान से मार देंगे। इसके बाद उन्होंने मुझे लालच भी दिया कि उनकी बहुत पहुंच है और वो मुझे सरकारी नौकरी पर लगवा देंगे। रॉकी मित्तल ने कहा कि वो मुझे अपने गाने में रोल दे देंगे। मेरी दोस्त मेरे लिए लड़ी, लेकिन उसने मेरा साथ छोड़ दिया। क्या उसे भी डराया धमकाया गया था।
पंचकूला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करती युवती और उसके वकील।

पंचकूला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करती युवती और उसके वकील।

वकील बोले- हमने सोलन कोर्ट में चैलेंज किया युवती के वकील अमरजीत सिंह गुजराल ने कहा कि मैं इस केस के कुछ कानूनी पहलू बताना चाहता हूं। ये जो कसौली की FIR कैंसिल हुई है, वह दबाव में हुई है। लॉ ये कहता है कि पहले इसकी जानकारी कंप्लेनर को देनी होती है। कंप्लेनर को कोई नोटिस नहीं दिया गया है। इसके अलावा दबाव बनाने के लिए पंचकूला पुलिस थाने में एक FIR दर्ज करवा दी गई है, जिसमे ये (युवती) बेल पर हैं।

कसौली में कैंसिल हुए केस को हमने सोलन सेशन कोर्ट में चैलेंज कर दिया है। कल तो छुट्टी है, परसों इसमें सुनवाई के लिए डेट लगी हुई है। रेप केस में अकेली लड़की यदि कह देती है कि मेरे साथ रेप हुआ है तो पर्याप्त है। इस दौरान ही पंचकूला पुलिस पहुंच गई और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोका। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आपको इसकी परमिशन नहीं है, आप बाहर जाकर बात करिए।

जांच अधिकारी की 3 अहम बातें…

  • 1. तीनों आरोपियों को कंडीशनल बेल मिली: हनीट्रैप केस की जांच कर रहे ASI ऋषिपाल ने बताया कि मैं सेक्टर 5 में IO तैनात हूं। मैं इस केस की जांच कर रहा हूं। 6 तारीख को FIR होने के बाद मैं इसकी जांच कर रहा हूं। इस केस में 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है। एक अमित बिंदल और 2 युवतियां हैं। ये तीनों बेल पर हैं। इन्हें कंडीशनल बेल मिली है। बेल में कहा था कि 25 मार्च से पहले जांच में शामिल होना था। हमने इसके लिए बाकायदा नोटिस भी दिया।
  • 2. जांच में सहयोग नहीं कर रहे: हमने नोटिस में कहा, आप जहां कंफर्टेबल हों हम वहां आ जाएंगे। हमने जांच के दौरान एक मोबाइल नंबर पेश करने के लिए कहा। यह मोबाइल नंबर यूपी के किसी राहुल के नाम से दर्ज है। इसके बाद हमने कोर्ट में लिखकर दे दिया है कि ये हमें जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं, इसलिए इनकी बेल रद्द की जाए। कोर्ट ने बेल के ऑर्डर एक्सटेंड कर दिए हैं, जिसमें कहा है कि पुलिस जांच में जब भी बुलाया जाएगा आना पड़ेगा, लेकिन ये सहयोग नहीं कर रही हैं।
  • 3. जांच के लिए 4 अप्रैल को बुलाया: हमें सूचना मिली थी कि हनीट्रैप केस में 2 आरोपी अभिषेक और मुनीश इसके साथ हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए हम आए थे। ये दोनों कसौली केस में भी इसके साथ थे। हमारे ये 120 बी के मुलजिम हैं। जो मुनीश है, वह अमित बिंदल का साढू है। हम उसके घर भी जा आए, लेकिन वह नहीं मिला। इस पूरे मामले को एक गैंग चला रहा है। मेरे पास एक वीडियो आई है, जो इसमें बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें वह 20 करोड़ रुपए की मांग कर रहे हैं। हमने जांच के लिए 4 अप्रैल को बुलाया है।

अब सिलसिलेवार हनीट्रैप केस के बारे में जानिए…

9 सितंबर 2024 को कॉल कर धमकी दी रॉकी मित्तल की शिकायत पर पंचकूला पुलिस ने युवती, उसकी सहेली और अमित बिंदल के खिलाफ हनीट्रैप का केस दर्ज किया था। मित्तल ने कहा था कि 9 सितंबर 2024 को उसके पास एक फोन आया, जिसमें उसे मोहन लाल बड़ौली को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी दी गई। वो कह रहे थे कि अगर मैंने उनकी मीटिंग मोहन लाल बड़ौली से नहीं करवाई तो वे मुझे हनीट्रैप के झूठे मुकदमे में फंसाएंगे।

आरोपी महिला मेरे घर भी आई थी और उसने हंगामा कर दिया था, ताकि समाज में मेरी छवि खराब हो।

मंसूबे कामयाब नहीं हुए तो केस दर्ज कराया 18 सितंबर, 2024 को रॉकी मित्तल ने पुलिस को बताया कि उसे धमकियां मिल रही हैं। उसी दिन आरोपी महिलाएं रॉकी मित्तल के घर पहुंची गईं। यहां उन्होंने आरोप लगाए कि रॉकी ने नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लिए हैं। इन महिलाओं को पुलिस ने थाने आने के लिए कहा था लेकिन वो वहां से भाग गईं। जब इनके मंसूबे कामयाब नहीं हुए तो इन्होंने मेरे और बड़ौली के खिलाफ हिमाचल के सोलन में मामला दर्ज करा दिया।

AI के इस्तेमाल से वीडियो बनाते हैं आरोपियों का समूह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर लोगों की CD तैयार करता है और फिर ब्लैकमेल करता है। पैसे नहीं मिलते तो ये झूठी FIR दर्ज करा देते हैं। इन्होंने मुझे और बड़ौली को फंसाने के लिए गोवा और दिल्ली में भी जाल बिछाया था लेकिन साफ छवि के कारण हमें फंसा नहीं पाए। आरोपी महिला ने 21 जनवरी 2025 को मुझे कई बर वॉट्सऐप पर मिस्ड कॉल किए।

मुझसे 50 लाख रुपए मांगे अगले दिन जब मैंने रिटर्न कॉल किया तो उसने साफ कहा कि वह और अमित बिंदल इस प्लान के मास्टरमाइंड हैं। केस करने वाली लड़की से वह मेरा समझौता करा देगी। इस दौरान उसने मुझसे 50 लाख रुपए मांगे। जब मैंने उसे न बोल दिया तो वह कहने लगी कि इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। इसके बाद उसने जगह-जगह उस कॉल का स्क्रीनशॉट लेकर प्रदर्शन, कैंडल मार्च और झूठे इंटरव्यू देने शुरू कर दिए।

हनीट्रैप केस के शिकायतकर्ता रॉकी मित्तल की अहम बातें ग्राफिक्स से जानिए…

=============================

ये खबरें भी पढ़ें :-

हरियाणा BJP अध्यक्ष को गैंगरेप केस में क्लीन चिट:हाईकोर्ट वकील बोले- पीड़िता के पास सबूत हुआ तो कोर्ट दोबारा जांच करा सकता है

हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल को हिमाचल पुलिस ने गैंगरेप केस में क्लीन चिट दे दी थी। पुलिस ने कसौली की कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट पेश कर दी है। जिसमें कहा कि उन्हें गैंगरेप केस को लेकर कोई सबूत नहीं मिले। पुलिस ने केस को खारिज करने की सिफारिश की। पढ़ें पूरी खबर

हरियाणा BJP अध्यक्ष बड़ौली गैंगरेप केस की पीड़िता पर FIR:उसके बॉस बिंदल का भी नाम; सिंगर रॉकी मित्तल की शिकायत- हनीट्रैप में फंसाया

हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल ने रेप केस में फंसाने वाली युवती व उनके साथियों के खिलाफ पंचकूला में हनीट्रैप का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मित्तल ने कहा था कि ये हनीट्रैप में फंसाकर पैसे की डिमांड कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *