Haryana Beating up person touches pot died police action update Mahendragarh News | महेंद्रगढ़ में हुई एक व्यक्ति की मौत: पानी पीने पर कुएं के मालिक ने की पिटाई, मटके को हाथ लगाने की दी सजा – Mahendragarh News


महेंद्रगढ़ जिले के सेहलंग गांव में रात के समय कुएं पर पानी पीने के लिए गए व्यक्ति को कुएं के मालिक ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

.

मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल कनीना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

प्लाट पर सोने गया था मृतक

गांव सेहलंग निवासी महेंद्र सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि रविवार की रात लगभग 9:30 बजे उसका छोटा भाई किरोड़ी उसे प्लाट पर सोने बात कहकर घर से निकला था। सोमवार सुबह जितेंद्र उर्फ टुना मेरे घर पर आया और बताया कि मेरे कुएं पर तुम्हारा भाई किरोड़ी घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, उसे उठा लो।

पानी पीने को लेकर पीटा

जब वह और उसका पुत्र अशोक मौके पर पहुंचे तो वहां पर मेरा भाई किरोड़ी गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था, तथा उसके शरीर से बहुत ज्यादा खून बह रहा था। जब मैंने अपने भाई किरोड़ी से पूछा कि तेरी यह हालत किसने की है। उसने मुझे बताया कि रात को मैं अपने प्लाट से जितेंद्र उर्फ टुना के कुएं पर पानी पीने के लिए गया था।

जितेंद्र उर्फ टुना वहीं पर था जब मैं उसे पानी पीने के लिए मटके को हाथ लगाया तो उसने मुझे जाति सूचक गालियां दी और उसने कहा तेरी हिम्मत कैसे हुई हमारे पानी के मटके को हाथ लगाने की। यह कहकर उसने अपनी कोटडी में से लोहे की राड निकालकर बुरी तरह से मारा पीटा और मेरे हाथ पांव तोड़ दिए।

रास्ते में हुई मौत

मौके पर हमने गांव के सरपंच को घटना की सूचना दी और एंबुलेंस को बुलाकर अपने भाई किरोड़ी को सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां से गंभीर हालत के चलते मेरे भाई को महेंद्रगढ़ के लिए रेफर कर दिया। जब हम किरोड़ी को महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल में लेकर जा रहे थे तो रास्ते में ही मेरे भाई किरोड़ी ने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की पुलिस से गुहार लगाई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *