Haryana Assembly Election 2024 BJP Candidates Profile; Mohan Lal Badoli । Manish Grover | भाजपा की दूसरी लिस्ट के 21 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल: विनेश फोगाट के खिलाफ कैप्टन बैरागी; गहलावत उम्रदराज, 3 प्लस-टू पास, 14 नए चेहरे – Haryana News

हरियाणा में भाजपा ने 21 नामों की दूसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें 14 सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। इस लिस्ट में 4 टिकट उन नेताओं को मिले हैं, जो पिछली बार चुनाव हारे थे।

.

21 सीटों में 4 टिकटें SC उम्मीदवारों को मिले हैं। SC के लिए 17 सीटें रिजर्व हैं। दूसरी लिस्ट में केवल 2 महिलाएं हैं। ऐलनाबाद से उम्मीदवार अमीर चंद मेहता सबसे कम पढ़े लिखे हैं। वह 10वीं पास हैं। वहीं, 3 उम्मीदवार 12वीं पास हैं।

सबसे उम्रदराज कृष्णा गहलावत (73) हैं, जिन्हें सोनीपत के राई से मैदान में उतारा है। वहीं, सबसे युवा कैप्टन योगेश बैरागी (35) को जींद की जुलाना सीट से टिकट मिला है। कैप्टन बैरागी एअर इंडिया से VRS ले चुके हैं। वह जुलाना में रेसलर विनेश फोगाट के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल….

ये खबरें भी पढ़ें,….

हरियाणा में BJP के 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी:प्रदेश अध्यक्ष और 2 मंत्रियों के टिकट कटे, एक प्रत्याशी बदला; 2 मुस्लिम भी कैंडिडेट

हरियाणा में BJP की पहली लिस्ट जारी, 67 नाम:CM लाडवा से लड़ेंगे; 25 नए चेहरे, 8 मंत्री रिपीट, 2 मंत्री-9 विधायकों का टिकट कटा

भाजपा के 67 उम्मीदवारों का एनालिसिस:हरियाणा में हारे नेताओं को भी मौका, हाईकमान का सीधा मैसेज- सभी टिकट दिल्ली से तय होंगे

भाजपा की पहली लिस्ट के 67 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:पहली लिस्ट में 5 हारे चेहरों पर दांव, 10 दलबदलुओं को टिकट दी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *