Haryana Anil Vij organized public meeting | Ambala News | अंबाला में बोले अनिल विज: कहा- स्टार प्रचारक को लोगों ने पसंद नहीं किया, हुड्डा की जगह चंद्र मोहन को विपक्ष का नेता बनाए – Ambala News


लोगों की समस्याएं सुनते अनिल विज।

आचार संहिता के बाद आज पहली बार हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट PWD रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याओं को सुना। वहीं उन्होंने पंचकूला में कल होने वाली विधायक दल के बैठक के बारे में भी जानकारी दी। वहीं दीपक बावरिया हार के बाद कांग्रेस

.

कांग्रेस की हार के बाद अब हुड्डा की जगह चंद्र मोहन को विपक्ष का नेता बनाए जाने को बात चल रही है। जिस पर अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि अब कांग्रेस जिसको स्टार प्रचारक बनाकर वोट मांग रही थी, उसको लोग पसंद नहीं करते। कांग्रेस के नेता अब ये कहने में लगे है कि जिन लोगों ने फोटो हमारे साथ खिंचवाई ओर वोट किसी और को दी। जिस पर अनिल विज ने कहा कि हारने वाला आदमी तो कई तरह बातें करता ही है।

पूर्व मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं

आचार संहिता के बाद आज हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट PWD रेस्ट हाउस में पहली बार जनता की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को फोन भी लगाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो तो हमारा किरदार है चुनाव के दौरान भी अगर लोगों की समस्याएं आई तो वो भी हमने सुनी है। उन्होंने कहा कि आज तो अपने देखा बड़ी संख्या में लोग आए है और जो जो हम कर सकते है हम करेंगे।

हमारा तो सुनने के बाद फैसला होता है- विज

कल पंचकूला में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक होने जा रही है। जिस पर अनिल विज ने कहा कि हमारी तो प्रजातांत्रिक पार्टी है और देश के गृह मंत्री आ रहे है, वो सबकी बात सुनेगें और सुनने के बाद जो भी फैसला होगा, हमारा तो सुनने के बाद ही फैसला होता है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि अक्सर देखा गया है कि बीजेपी चौंकाने वाले फैसले लेती है क्या कल भी कुछ ऐसा होने वाला है तो उन्होंने कहा कि कुछ नहीं कह सकते।

स्टार प्रचारक को लोगों ने पसंद नहीं किया

हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद दीपक बावरिया ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के पद से इस्तीफे की पेशकस की है। जिस पर अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि वो ढूंढ रहे है कि बलि का बकरा किस किस को बनाए। पहले अगर दीपक बावरिया जी अपने आप को ऑफर कर रहे है, तो उनका हो जाएगा वैसे मुझे लगता है अभी और कई बनेंगे।

चर्चाएं चल रही है कांग्रेस की हार के बाद अब हुड्डा की बजाय चंद्र मोहन को विपक्ष का नेता बनाया जा सकता है। जिस पर अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि वैसे तो ये कांग्रेस का अंदरुनी मामला है, पर कांग्रेस को अब ये बात तो सिद्ध हो गई कि जिसको स्टार प्रचारक बनाकर वोट मांग रहे थे कि उसको लोग पसंद नहीं करते उन्होंने कहा कि अब क्या फैसला करते है ये तो कांग्रेस की बात है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *