Haryana Anil Vij inspected Shaheed Smarak | Ambala News | अंबाला में अनिल विज ने शहीद स्मारक का किया निरीक्षण: स्टैच्यू डिजाइन कर रहे कारीगरों का बढ़ाया उत्साह, 500 करोड़ में हो रहा तैयार – Ambala News

निरीक्षण करते पूर्व मंत्री अनिल विज।

हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला में शाम शहीद स्मारक में चल रहे आर्ट वर्क के कार्य का अवलोकन किया। जीटी रोड पर निर्माणाधीन शहीद स्मारक में लगने वाले आर्ट वर्क के स्टैच्यू तैयार कर रहे कारीगरों के लिए तालियां बजाते हुए उ

.

500 करोड़ की लागत से हो रहा तैयार

अनिल विज ने शाम को स्मारक की मुख्य आर्ट गैलरी में प्रारंभ हुए आर्ट वर्क के कार्य को बारिकी से चैक किया। आर्ट गैलरी में इतिहास को विभिन्न तरीकों से रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया जाना है जिसका उन्होंने अवलोकन किया और कारीगरों से जानकारी ली। निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि किस-किस गैलरी में किस-किस प्रकार से इतिहास को यहां पर प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने निर्माण में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न वस्तुओं के बारे में जानकारी ली। जीटी रोड पर लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत से सन् 1857 में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित शहीद स्मारक का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है।

विभिन्न हॉल में निरीक्षण कर कार्य की ली जानकारी

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने एजेंसी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि तेजी से निर्माण कार्य को पूरा किया जाए ताकि जल्द शहीद स्मारक का उद्घाटन किया जा सके। इससे पहले उन्होंने शहीद स्मारक के प्रवेश द्वार और विभिन्न हॉल में निरीक्षण किया। उन्होंने स्मारक में पानी निकासी के प्रबंधों के बारे भी जानकारियां हासिल की। इसके अलावा सभी हॉल में इमरजेंसी एग्जिट व फायर सेफ्टी सिस्टम व अन्य प्रबंधों का जायजा लिया। मेमोरियल टावर के निर्माण कार्य को भी पूरा करने संबंधी उन्होंने जानकारी ली। स्मारक में हॉरिटीकल्चर के कार्य को भी तेजी से करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल प्रधान किरणपाल चौहान व अन्य मौजूद रहे।

निरीक्षण करते पूर्व मंत्री अनिल विज।

निरीक्षण करते पूर्व मंत्री अनिल विज।

स्मारक में यह होगा आकर्षण का केंद्र

इंटरप्रीटेशन सेंटर : सेंटर में वीआईपी रूम, शॉप, बच्चों के खेलने के लिए एरिया, रीसैप्शन, टॉयलेट ब्लॉक, कोर्ट यार्ड, वीआईपी मीटिंग हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, डाइनिंग हॉल होगा।

दो मंजिला म्यूजियम : म्यूजियम गैलरी, ऑडियो विजुअल हॉल, लॉबी, आफिस एरिया, शहीदी वॉल वीआईपी एंट्रेंस होगी।

ओपन एयर थिएटर : 2 हजार लोगों के बैठने के लिए थिएटर, स्मारक में ऐग्जीबिशन हॉल, फूड कोर्ट, टॉयलेट ब्लॉक, रिहर्सल रूम, फिल्ट्रेशन रूम व अन्य सुविधाएं होंगी।

आडिटोरियम बिल्डिंग : आडिटोरियम के अलावा कॉफी शॉप, फूड कोर्ट, सिटिंग एरिया, लॉबी, कोर्ट यार्ड, लाइब्रेरी, ई-लाइब्रेरी होगी।

वाटर बॉडीज : वाटर बॉडीज में विभिन्न किस्म के फव्वारे, वाटर स्क्रीन, कनेटिंग ब्रिज व अन्य सुविधा होगी।

मेमोरियल टावर : डेढ़ सौ फुट से ऊंचा मेमोरियल टावर होगा, यहां आर्ट गैलरी, वाटर बॉडी, हाई स्पीड लिफ्ट आदि होगी।

अंडर ग्राउंड पार्किंग : स्मारक में वाहन पार्किंग के लिए अंडर ग्राउंड डबल बेसमैंट पार्किंग सुविधा होगी। यहां 400 कार के अलावा 20 बस खड़ी की जा सकेंगी। इसके अलावा स्टाफ के लिए 10 क्वार्टर भी यहां बनाए जाएंगे।

अन्य सुविधाएं : स्मारक में इन्फॉर्मेशन सेंटर होगी जहां दुकानें, सिक्योरिटी रूम, टिकट काउंटर होगा। इसके अलावा यहां वीवीआईपी के आने-जाने के लिए हेलीपैड की सुविधा होगी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *