किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर आज अंबाला के 11 गांवों में इंटरनेट बंद करने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय 9 दिसंबर तक जारी रहेगा।
.
जारी पत्र में कहा गया है कि अंबाला में भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाह फैलाने की कोशिश हो सकती है। ऐसे में इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग की आशंका के चलते मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, एसएमएस सेवाओं और अन्य डोंगल सेवाओं पर सोशल मीडिया और सोशल मीडिया मैसेजिंग सेवाओं को बंद किया जा रहा है। उक्त आदेशों के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि बाधित रहेंगे।
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश की कॉपी।
इन गांवों में बंद रहेगा इंटरनेट
हरियाणा के जिला अंबाला के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांवों डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, हरी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकड़ा के क्षेत्रों के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं।
वॉयस कॉल, बल्क एसएमएस (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं आदि को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 2जी/3जी/4जी/5जी/सीडीएमए/जीपीआरएस निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश आज यानि 6 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 09 दिसंबर रात 23:59 बजे तक प्रभावी रहेगा।